नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने 'सुपर चोर बंटी' की तरह अकेले वारदात को अंजाम देन वाला 'दयावान गाड़ी चोर' को गिरफ्तार किया है. यह गाड़ी चोरी की 100 से ज्यादा वारदात को अंजाम दे चुका है. खास बात है कि यह चोर 'दयावान' इसलिए है, क्योंकि यह कार चुराने के बाद उससे सीएनजी किट निकालकर लावारिस हालत में छोड़ देता था. वहीं, टू व्हीलर चुराने के बाद बैट्री निकालकर छोड़ देता था. सीएनजी किट और बैट्री बेचकर उसकी जरूरत पूरी हो जाती थी. लावारिस गाड़ी मिल जाने पर जिसकी गाड़ी होती थी, वह खुश हो जाते थे.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि कार चोर की पहचान रवि उर्फ करण के रूप में हुई है. यह कीर्तिनगर, दिल्ली का रहने वाला है. इसके पास से 7 चुराई गई कार के अलावा 7 सीएनजी किट, आधा दर्जन से ज्यादा सीएनजी सिलेंडर, 9 मोटरसाइकिल और स्कूटी बरामद हुआ है. इसके अलावा पिस्टल और एक जिंदा कारतूस भी मिला है. डीसीपी ने बताया कि इसकी गिरफ्तारी से बिंदापुर, डाबरी, द्वारका साउथ, राजौरी गार्डन, विकासपुरी, पश्चिम विहार ईस्ट और हरिनगर थाना के 18 मामलों का खुलासा किया है.
पुलिस के अनुसार, सहायक सब इंस्पेक्टर विजय सिंह और हेड कांस्टेबल राजवीर को गाड़ी चोर के बारे में स्पेसिफिक इनफार्मेशन मिली थी. इस सूचना पर पुलिस ने बिंदापुर जेजे कॉलोनी इलाके में ट्रैप लगाकर 'दयावान गाड़ी चोर' को दबोच लिया. पुलिस के अनुसार, 24-25 जुलाई की रात द्वारका साउथ थाना इलाके में सेंट्रो कार और एक मोटरसाइकिल चोरी हुई थी. उस मामले में केस दर्ज की गई थी. उसके बाद एटीएस टीम को इस मामले को सुलझाने का काम सौंपा गया था.
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह पिछली बार जब गिरफ्तार हुआ था तो 14 गाड़ियां बरामद की गई थी. कुछ समय पहले ही जेल से छूटकर बाहर आया था. यह RTV पर हेल्पर बन गया, लेकिन उस काम में मजा नहीं आया. फिर यह अपने पुराने धंधे में आ गया और ताबड़तोड़ गाड़ियां चुराने लगा. द्वारका के डाबरी और वेस्ट दिल्ली के विकासपुरी इलाकों में यह ज्यादा सक्रिय होकर वारदात कर रहा था.