नई दिल्ली: दक्षिण पश्चिम जिले के वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र में शनिवार रात तकरीबन 9:30 बजे रजोकरी फ्लाईओवर के पास ड्यूटी पर तैनात दिल्ली पुलिस के ट्रैफिक पुलिस में तैनात एसीपी संकेत कौशिक की सड़क हादसे में मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं.
पुलिस किसी नतीजे तक नहीं पहुंच पाई है. ना ही पुलिस उस वाहन को पकड़ पाई है जिससे एसीपी दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. फिलहाल इस पूरे मामले की जांच में पुलिस के 5 से अधिक टीमें एसीपी के नेतृत्व में लगी हुई है.
घटनास्थल के सीसीटीवी खंगाले
एसीपी संकेत कौशिक एक्सीडेंट मामले में एसीपी वसंत कुंज के देखरेख में सब इंस्पेक्टरों की कुल 5 से अधिक टीमें जांच में लगी है. दुर्घटना स्थल के आसपास रजोकरी समालखा, एनएच 8, महिपालपुर, धौला कुआं, द्वारका लिंक रोड सहित दुर्घटना स्थल के आसपास के इलाके में लगे 40 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे हैं.
दुर्घटना के समय के आसपास के लगभग 50 वाहनों को चिन्हित किया गया है. वहीं इस पूरे मामले में कई लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा पुलिस घटना के दि एनएच-8 के सभी संभावित प्रवेश और निकास मार्गों की भी जांच कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि जल्दी इस मामले में पुलिस को सफलता मिलेगी.
बता दें बीते शनिवार को दिल्ली के वसंत कुंज साउथ थाना क्षेत्र के राजोकरी फ्लाईओवर के पास एक्सीडेंट के दौरान एसीपी संकेत कौशिक की मौत हो गई थी. वहीं एसीपी को टक्कर मारने वाली गाड़ी फरार बताई जा रही है और उसके लिए पुलिस की कई टीमें लगी हुई है, लेकिन एक्सीडेंट करने वाले वाहन को पुलिस अभी तक पकड़ नहीं पाई हैं.