नई दिल्ली: अगर कोई अचानक अचेत हो जाए, उसकी सांस रुकने लगे, तो ऐसे विषम परिस्थिति में CPR देकर जान बचाई जा सकती है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली के पॉश और हाई सिक्योरिटी वाले एरिया तीन मूर्ति से सामने आया है. जब 4-5 की संख्या में महिला एक गाड़ी से कहीं जा रही थी. अचानक ड्राइवर के साथ वाली सीट पर बैठी महिला अचेत हो गई, उनकी सांस बंद हो गई.
गाड़ी में बैठी और महिलाएं घबरा गई, क्योंकि रात काफी हो रही थी. हालांकि उन्होंने हिम्मत नहीं हारी और मदद के लिए चिल्लाना शुरू किया. जिसकी वजह से वहां पास में पेट्रोलिंग कर रहे पीसीआर कर्मियों की नजर उस तरफ पड़ी, जिधर से महिलाएं शोर मचा रही थी. जब उस कार के नजदीक पीसीआर की टीम पहुंची तो पता चला कि महिला अचानक अचेत हो गई और उसकी दिल की धड़कन रुक गई है. पीसीआर कर्मियों ने बिना देर किए दूसरी महिलाओं की मदद से उस महिला को सीपीआर देना शुरू कर दिया.
महिलाओं ने किया दिल्ली पुलिस का धन्यवाद: दूसरी महिला ने उसे मुंह के जरिए हवा भरने की कोशिश करने लगी. जिसका परिणाम यह हुआ कि कुछ ही देर में उस महिला के शरीर मे हरकत नजर आने लगी और वह होश में आ गई. फिर तुरंत उस महिला को नजदीक के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में ले जाया गया. अस्पताल में स्वस्थ्य होते ही सभी महिलाओं ने दिल्ली पुलिस का धन्यवाद किया.
ये भी पढ़ें: Protest Outside Amit Shah house: अमित शाह के आवास के बाहर कुकी समुदाय के लोगों ने किया प्रदर्शन
डीसीपी पीसीआर आनंद मिश्रा ने इस मामले की पुस्टि करते हुए बताया की पेट्रोलिंग पर तैनात सहायक सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार और कॉन्स्टेबल आकाश की टीम ने सीपीआर देकर महिला की जान बचाने का सराहनीय काम किया. पीड़ित महिला नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के पीतमपुरा की रहने वाली है. वे सभी कहीं से रात में लौट रहे थे. उसी दौरान तीन मूर्ति के पास लगभग 1:50 जब उनकी गाड़ी पहुंची तो आगे बैठी महिला अचानक अचेत हो गई.
ये भी पढ़ें: JNU Kidnapping Case: जेएनयू परिसर में छात्राओं से छेड़छाड़, अपहरण का प्रयास, मुकदमा दर्ज