नई दिल्ली : बाहरी जिला पुलिस ने इंटरनेशनल सिनी फाउंडेशन के साथ मिलकर पश्चिम विहार के भारतीय विद्यापीठ ऑडिटोरियम में "नारी शक्ति है, प्रेरणा है" कार्यक्रम के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया. इसमें देश की जानी-मानी कवयित्रियों जैसे अनामिका जैन अंबर, कल्पना शुक्ला, रजनी अवनी, माधुरी शर्मा और नंदिनी श्रीवास्तव ने अपनी कविताओं और गीतों से उपस्थित लोगों का मन मोह लिया.
इस अवसर पर जिला की महिला पुलिसकर्मियों के साथ-साथ कॉलेज के स्टूडेंटस, गणमान्य लोग भी पहुंचे. साथ ही बाहरी जिला के डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह, एडिशनल डीसीपी अमित वर्मा और दीपक यादव ने कवियत्रियों को सम्मानित किया. इसके अलावा भारतीय विद्यापीठ की डायरेक्टर डॉ. यामिनी अग्रवाल और सिनी फाउंडेशन की मैनेजिंग डायरेक्टर नीतू सिंह सहित काफी संख्या में महिला पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहीं.
इस दौरान डीसीपी हरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि इंटरनेशनल वूमेन डे पर होली का अवसर था, जिससे उस दिन पुलिस की और व्यस्तता थी. कई कार्यक्रम थे, जिसके कारण कार्यक्रम को आगे बढ़ाकर करने का निर्णय लिया गया. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया. सबने मिलकर कवि सम्मेलन का आनंद लिया और हम सबने महिलाओं का सम्मान भी किया.
ये भी पढ़ें : Girl Molested In Delhi: होली का रंग लगाने के बहाने जापानी लड़की से बदसलूकी, आरोपियों में नाबालिग शामिल
उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस महिलाओं की सुरक्षा को लेकर काफी गंभीर रहती है. महिलाओं की भागीदारी इंश्योर करना हमारा फर्ज है. पुलिस में भी महिलाओं की संख्या पहले से काफी बढ़ रही है. लगातार प्रमोशन भी हो रहा है. महिला पुलिसकर्मियों से कम्युनिकेशन करने में लोगों को आसानी होती है.
सिनी फाउंडेशन की डाइरेक्टर नीतू सिंह ने कहा कि हम चाहते हैं कि किसी एक दिन ही वुमेन्स डे नहीं हो, बल्कि हर दिन महिलाओं के नाम हो और हम सब मिलकर आगे बढ़ते रहें. इस तरह के कार्यक्रम से अच्छा मेसेज जाता है. आने वाली पीढियां और यंगस्टर भी ऐसे कार्यक्रम में बढ़चढ़कर भाग लेते हैं, जिससे समाज मे भी बढ़िया संदेश जाता है.
ये भी पढ़ें : Delhi Electricity Subsidy : बिजली सब्सिडी को लेकर एलजी और आप सरकार में मतभेद