नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण का विकराल रूप जारी है और राज्य में लॉकडाउन को भी एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है. इसी बीच पुलिसकर्मी सख्ती से गाड़ियों की चेकिंग और कर्फ्यू पास की जांच करते दिखे. इस दौरान लोगों को जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की हिदायत दी गयी.
गाड़ियों और कर्फ्यू पास की जांच में लगी पुलिस
इस दौरान पटेल नगर इलाके में दिल्ली पुलिस सख्ती बरत रही है. पुलिसकर्मी वाहन और पास की जांच कर रहे हैं. साथ ही जरूरी ना होने पर घरों में ही रहने की हिदायत भी दे रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के दौरान सिर्फ आवश्यक सेवाओं और कर्फ्यू पास युक्त गाड़ियों को ही आवागमन की छूट दी गयी है.
यह भी पढ़ेंः-दिल्ली: 24 घंटे में कोरोना से 350 मरीजों की मौत, सक्रिय मरीज 94 हजार से ज्यादा
जरूरी ना हो तो घरों में रहने की दी हिदायत
पुलिस लॉकडाउन को सख्ती से लागू करवाने के लिए दिन-रात ड्यूटी पर तैनात है. इस दौरान उल्लंघन करते पाये जाने वालों पर पुलिस ने सख्ती से कार्रवाई करने के साथ लोगों का चालान भी किया. साथ ही घर में रहने की हिदायत भी दी.