नई दिल्ली: आगरा में दिनदहाड़े बीच मार्केट गोली मारकर हत्या करने के सनसनीखेज मामले में वांटेड व इनामी बदमाश को दिल्ली के बाहरी जिला के एएटीएस की पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाश की पहचान सचिन उर्फ गांजा उर्फ सुमित के रूप में हुई है. इस पर हत्या के प्रयास, डकैती, लूट और एक्सटॉर्शन समेत 10 मामले पहले से दर्ज हैं.
बदमाश पर घोषित था 50 हजार का इनाम
इसकी गिरफ्तारी के लिए यूपी पुलिस आगरा जोन के आईजी ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था. गिरफ्तार बदमाश सचिन ने हत्या की सनसनीखेज वारदात 19 दिसंबर 2020 को दी थी. डीसीपी डॉ. कोन ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस टीम ने सोफिस्टिकेटेड पिस्टल और पांच जिंदा कारतूस के साथ चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.
बदमाश ने पुलिस पर तानी पिस्टल
पुलिस के अनुसार इसके बारे में एएटीएस की टीम को सूचना मिली थी. उसी सूचना पर एसीपी ऑपरेशन सुभाष वत्स की देखरेख में इंस्पेक्टर राजकुमार, सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र, एएसआई सुभाष, हेडकांस्टेबल संजय, सुनील, कॉन्स्टेबल नवीन और रोहतास की पुलिस टीम ने ट्रैप लगाकर इसे मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास उस समय रोक लिया. जब यह नांगलोई की तरफ से आ रहा था. पुलिस के सामने सरेंडर करने की बजाय बदमाश ने पिस्टल निकालकर फायर करने की कोशिश की, लेकिन जब तक फायर कर पाता कॉन्स्टेबल नवीन ने उसे दबोच लिया. फिर मौजूद और पुलिसकर्मी ने उसके पास से पिस्टल छीन लिया, जिसमें 5 राउंड गोलियां भरे हुए थे. जिस मोटरसाइकिल से जा रहा था, वह मुंडका इलाके से चोरी की निकली.
ये भी पढ़ें- गाजियाबाद: पति-पत्नी बनकर रहने की जिद पर अड़ी लड़कियां, मनाने में जुटी पुलिस
सुपारी किलर बनकर की प्रॉपर्टी डीलर की हत्या
फिर इसके खिलाफ मुंडका थाने में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज किया गया. पूछताछ में पता चला की यह आगरा के निबोहरा थाना इलाके का रहने वाला है. इसकी तलाश उत्तर प्रदेश पुलिस को पिछले साल 19 दिसम्बर से ही थी. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सुपारी किलर बनकर प्रॉपर्टी डीलर हरीश पचौरी की हत्या की थी. यह विकास दूधिया गैंग का शार्प शूटर रहा है. इसके ऊपर पहले से हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कई सनसनीखेज मामले चल रहे हैं. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने यूपी और दिल्ली के दो मामलों का खुलासा करने का दावा किया है और आगे की छानबीन की जा रही है.