नई दिल्ली: कृषि बिल को लेकर दिल्ली के बॉर्डरों पर किसानों का धरना जारी है. किसानों को दिल्ली आने से रोकने और बॉर्डर वाले इलाकों में शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए दिल्ली पुलिस के जवान कोरोना महामारी और हाड़ कंपाती ठंड में भी दिन रात बॉर्डर पर ड्यूटी दे रहे हैं. दिल्ली पुलिस प्रवक्ता डॉ. ईश सिंघल के अनुसार दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान 25 नवंबर से ही सिंघु बॉर्डर और अन्य बॉर्डर पर तैनात हैं. ऐसे में जहां एक ओर दिल्ली पुलिस किसानों को कोरोना महामारी से बचाने के लिए बॉर्डर पर ही उन्हें जागरूक कर रही है वहीं उन्हें ठंड से बचाने के लिए भी विभिन्न तरह के उपाय कर रही है.
ये भी पढ़ें:-कृषि कानून गतिरोध : पटना में किसानों और पुलिस के बीच झड़प, पंजाब में किसान की मौत
दिल्ली पुलिस लगातार किसान आंदोलन की आड़ में हो रहे असामाजिक तत्वों की ओर भी ध्यान दे रही है. असामाजिक तत्व आंदोलन का फायदा उठाकर अपने गलत मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश में जुटे हुए हैं. वहीं दिल्ली पुलिस कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव भी समय-समय पर दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं. इसके साथ साथ वह ड्यूटी दे रहे दिल्ली पुलिस और पैरा मिलिट्री फोर्स के जवानों की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. पुलिस कमिश्नर उन्हें हमेशा सतर्क रहने की निर्देश भी दे रहे हैं.
कोरोना से बचाने के लिए लगाया गया टेस्टिंग कैंप
दिल्ली पुलिस की ओर से बॉर्डर पर ही जवानों के लिए खाने-पीने, हीटर, मास्क सैनिटाइजर की व्यवस्था भी करवाई जा रही है. जवानों को ठंड और कोरोना से बचाने के लिए एहतियात बरते जा रहे हैं. इतना ही नहीं आंदोलन कर रहे किसानों को भी दिल्ली पुलिस मास्क वितरित करने के साथ-साथ बॉर्डर पर ही लगाए गए टेस्टिंग कैंप में COVID जांच कराने का भी आग्रह कर रही है.