नई दिल्लीः दिल्ली में फेस मास्क अनिवार्य होने के बाद भी बहुत से लोग बिना मास्क घूमते हुए नजर आ रहे हैं. वहीं लोगों को रोकने के लिए पुलिस लगातार अनाउंसमेंट कर रही है. साथ ही चेतावनी भी दी जा रही है. इसी कड़ी में द्वारका नॉर्थ इलाके में स्थानीय पुलिस ने अनाउंसमेंट कर लोगों से मास्क पहने के लिए कहा.
पुलिसकर्मी ने यहां के लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की हिदायत के साथ ही चेतावनी भी दी. लोगों को बताया गया कि बिना मास्क पहने बिना घर से बाहर ना निकलें. ऐसा नहीं करने पर धारा 188 के तहत कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
अनाउंसमेंट के द्वारा लोगों को कम 6 फीट का सोशल डिस्टेंस मेंटेन करने की सलाह दी जा रही है. पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वह इस महामारी से लड़ने में पुलिस और सरकार का सहयोग करें, ताकि जल्द से जल्द इस महामारी को हराया जा सके.