नई दिल्ली: नए साल में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के आने के बाद भी लोगों में अपनी सुरक्षा के प्रति लापरवाही देखी जा रही है, जिसकी वजह से रोजाना दिल्ली पुलिस कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर चालान कर रही है आज दिल्ली में पुलिस ने 106 चालान किए हैं.
मास्क ना पहनने को लेकर 98 चालान
दिल्ली पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 98 चालान किए गए और सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने की वजह से 8 चालान किए गए. वहीं खुले में थूक फेंकने को लेकर पुलिस द्वारा एक भी चालान नहीं किया गया. इसके साथ ही पुलिस ने आज 132 जरूरतमंद लोगों को मास्क भी वितरित किया.
जरूरतमंदों को बांटे जा चुके मास्क
15 जून से अब तक दिल्ली पुलिस द्वारा मास्क को लेकर 5 लाख 15 हजार 10 चालान किये गए. खुले में थूकने को लेकर 3 हजार 417 चालान किये गए, जबकि सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर 38 हजार 357 चालान किए जा चुके हैं. इसके साथ ही 15 जून से अब तक 4 लाख 18 हजार 487 लोगों को मास्क भी बांटे जा चुके हैं.