नई दिल्लीः देशभर में लॉकडाउन के बाद स्थिति कंट्रोल में रखने के लिए पश्चिमी दिल्ली में पुलिस रात में भी ड्यूटी कर रही है. दिल्ली के मोती नगर, रजौरी गार्डन, विकासपुरी सहित अन्य कई इलाकों में पुलिस तत्पर दिखी. दिल्ली पुलिस की टीम पूरी निष्ठा और लग्न से अपना कर्तव्य निभा रही है, जिससे लोग अपने घरों में सुरक्षित रहे और कोरोना जैसी महामारी से देश को बचाया जा सके.
कोरोना से लड़ने को कर रहे प्रेरित
महामारी की इस स्थिति में संपूर्ण देश में लॉकडाउन के बाद से दिल्ली पुलिस की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है. यदि देश की राजधानी में कोरोना से नहीं निपटा जा सका तो अन्य राज्यों में इसका विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इसलिए दिल्ली पुलिस दिन-रात जाग कर कार्य कर रही है और लोगों को अपने घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रही है.