नई दिल्ली: आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करने के लिए दिल्ली पुलिस आयुक्त एसएन श्रीवास्तव की अध्यक्षता में अन्य राज्यों के पुलिस अधिकारियों ने इंटर स्टेट कोऑर्डिनेशन मीटिंग की. जिसमें दिल्ली-एनसीआर इलाके में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के लिए व्यापक चर्चा की गई. खास बात यह है कि इस मीटिंग में कई राज्यों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों दिल्ली पुलिस आयुक्त के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग में हिस्सा लिया. कोरोना संक्रमण की वजह से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग में शामिल होकर अधिकारियों ने सुरक्षा पर चर्चा की गई.
इस बैठक का खास मकसद अपसी समन्वय बनाकर इंटेलिजेंस और जरूरी सूचनाओं का आदान-प्रदान करने पर बल देना था, जिससे की किसी भी आतंकी संगठन और ऐसी किसी भी गतिविधि को आसानी से रोका जा सके. इसके लिए संदिग्ध लोगों की निगरानी करने के साथ ही हर इलाके में किराएदारों का वैरिफिकेशन और बॉर्डर वाले इलाकों में चौकसी बेहतर करने पर बल दिया गया.
स्टाफ की वेरिफिकेशन के लिए की चर्चा
साथ ही 26 जनवरी की ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने वाले स्टाफ की वैरिफिकेशन करवाने जैसे कदम उठाने पर भी चर्चा हुई. आसमान में भी खतरे को कम करने के लिए पाराग्लाइडर्स, ड्रोन्स और अन्य उड़ने वाली संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा हथियार, शराब, ड्रग्स व अन्य अवैध चीजों की तस्करी करने वालों पर विशेष सतर्कता बरतने पर सहमति हुई.
26 जनवरी की ड्यूटी के लिए तैनात किए जाने वाले स्टाफ की वैरिफिकेशन करवाने जैसे कदम उठाने पर भी चर्चा हुई. आसमान में भी खतरे को कम करने के लिए पाराग्लाइडर्स, ड्रोन्स और अन्य उड़ने वाली संदिग्ध वस्तुओं की निगरानी करने पर चर्चा की गई. इसके अलावा हथियार, शराब, ड्रग्स व अन्य अवैध चीजों की तस्करी करने वालों पर विशेष सतर्कता बरतने पर सहमति हुई.