ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर बग्गा और सचिन को दबोचा, आरोपी के ऊपर आधा दर्जन मुकदमें दर्ज - डीसीपी साउथ चंदन चौधरी

Delhi Crime: दिल्ली पुलिस की टीम ने फिल्मी स्टाइल में पीछा कर शातिर बदमाश बग्गा और सचिन को गिरफ्तार किया है. पुलिस को जांच में पता चला कि बग्गा के ऊपर पहले से सात और सचिन के ऊपर दो मुकदमें दर्ज है.

फिल्मी स्टाइल में पीछा कर बग्गा और सचिन को दबोचा
फिल्मी स्टाइल में पीछा कर बग्गा और सचिन को दबोचा
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 23, 2023, 6:22 PM IST

नई दिल्ली: स्कूटी व मोटरसाइकिल चोरी कर फिर उससे स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान यश उर्फ बग्गा और सचिन उर्फ धोती के रूप में हुई है. यह दोनों ही सेंटर दिल्ली के मुल्तानी ढाढा इलाके के रहने वाला है.

डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन के अनुसार, पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. जब पुलिस टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस कर्मियों की नजर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी. जब उन्होंने बाइक को रोककर जांच करने की कोशिश की तो, दोनों वहां से बाइक की स्पीड बढ़कर भाग निकले. वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए अपनी बाइक से पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि जिस बाइक से वह भाग रहे थे वह सिद्धिपुरा पुलिस चौकी इलाके से चोरी की है. आगे की पूछताछ में फिर उसके पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस को जांच में यह पता चला कि यश के ऊपर पहले से 7 और सचिन के ऊपर 2 मामले दर्ज है.

ठक-ठक गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार: ठक-ठक गैंग के दो घोषित बदमाशों को साउथ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस ने मदनगीर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभिनव और अर्जुन उर्फ विशाल के तौर पर हुई है. दोनों अंबेडकर नगर और इंद्रपुरी के घोषित बदमाश भी है. उनके पास से तीन दो पहिया वाहन भी बरामद हुई है.

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि हाल के दिनों में ठक-ठक गिरोह के सदस्य चोरी की घटनाओं में सक्रिय थे. वह दिल्ली और एनसीआर में लगातार कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. आगे की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से मालवीय नगर, साकेत और कालकाजी थाना के तीन मामलों का खुलासा किया गया है.

नई दिल्ली: स्कूटी व मोटरसाइकिल चोरी कर फिर उससे स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. आरोपितों की पहचान यश उर्फ बग्गा और सचिन उर्फ धोती के रूप में हुई है. यह दोनों ही सेंटर दिल्ली के मुल्तानी ढाढा इलाके के रहने वाला है.

डीसीपी सेंट्रल संजय कुमार सेन के अनुसार, पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के हैं. जब पुलिस टीम इलाके में चेकिंग कर रही थी. तभी पुलिस कर्मियों की नजर बाइक सवार दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी. जब उन्होंने बाइक को रोककर जांच करने की कोशिश की तो, दोनों वहां से बाइक की स्पीड बढ़कर भाग निकले. वहां पर तैनात पुलिस कर्मियों ने बिना देर किए अपनी बाइक से पीछा कर दोनों को पकड़ लिया.

पुलिस पूछताछ में पता चला कि जिस बाइक से वह भाग रहे थे वह सिद्धिपुरा पुलिस चौकी इलाके से चोरी की है. आगे की पूछताछ में फिर उसके पास से चोरी की स्कूटी, मोबाइल और मोटरसाइकिल बरामद की गई. पुलिस को जांच में यह पता चला कि यश के ऊपर पहले से 7 और सचिन के ऊपर 2 मामले दर्ज है.

ठक-ठक गैंग के दो बदमाश गिरफ्तार: ठक-ठक गैंग के दो घोषित बदमाशों को साउथ डिस्ट्रिक्ट की एएटीएस ने मदनगीर इलाके से गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान अभिनव और अर्जुन उर्फ विशाल के तौर पर हुई है. दोनों अंबेडकर नगर और इंद्रपुरी के घोषित बदमाश भी है. उनके पास से तीन दो पहिया वाहन भी बरामद हुई है.

डीसीपी साउथ चंदन चौधरी ने बताया कि हाल के दिनों में ठक-ठक गिरोह के सदस्य चोरी की घटनाओं में सक्रिय थे. वह दिल्ली और एनसीआर में लगातार कई वारदात को अंजाम दे चुके हैं. आगे की छानबीन पुलिस के द्वारा की जा रही है. इनकी गिरफ्तारी से मालवीय नगर, साकेत और कालकाजी थाना के तीन मामलों का खुलासा किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.