ETV Bharat / state

बंगाल से चल रहा था ठगी का खेल, फ्लाइट कैंसिलेशन के नाम पर करते थे धोखाधड़ी - फ्लाइट कैंसिलेशन के रिफंड दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी

दिल्ली पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए दो लोगों को बंगाल से गिरफ्तार किया है. यह लोग लोगों को फ्लाइट कैंसिलेशन के रिफंड दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी करते थे. पुलिस इनके और साथियों की तालाश कर रही है.

Etv Bharat7
Etv Bharaty
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 10:13 PM IST

ऑनलाइन ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका साइबर सेल की पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए वेस्ट बंगाल से दो आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और संदीप के रूप में हुई है. यह दोनों ही वेस्ट बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं. यह लोग लोगों को टारगेट करके उनसे चैटिंग करते थे.

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर को द्वारका साइबर थाने में एक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसको एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि वह trip.com नाम की कंपनी का एम्पलाई है. वह फ्लाइट कैंसिलेशन का अमाउंट जल्द वापस करा सकता है. इसके लिए उसे टीम व्यूवर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा.

इसके बाद पीड़िता के अकाउंट से 17 लाख से ज्यादा का अमाउंट अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए. उस महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की. इस मामले में टेक्निकल सर्विलेस से जिस अकाउंट में अमाउंट ट्रांसफर हुआ था, उसकी जांच की. लगभग 2 महीनों की मशक्कत के बाद पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई.

पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला था कि ठगी का एक बड़ा अमाउंट केनरा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था, जो मुकेश कुमार के नाम पर था. जब आगे की जांच की गई तो पता चला कि मुकेश कुमार के नाम से और भी कई बैंक अकाउंट है. पुलिस टीम पता करती हुई मुकेश कुमार के घर वेस्ट बंगाल के आसनसोल जा पहुंची और उसे वहीं पर दबोच लिया. जब उससे पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने अपने एक और साथी के बारे में जानकारी दी, जो उसके साथ ठगी की वारदात में शामिल था और डेबिट कार्ड सप्लाई करता था. फिर पुलिस टीम उसके घर पर गई और उसे भी दबोच लिया गया. उसकी पहचान संदीप के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें: 4 फरवरी तक मिलेगा मेट्रो का फ्री स्मार्ट कार्ड! जानिये कैसे?

आगे की पूछताछ की गई तो मुकेश कुमार और संदीप ने बताया कि उनके साथ दो और लोग भी इस गैंग में शामिल है. यह लोग अलग-अलग कई बैंक अकाउंट खोल रखा है और उसी अकाउंट में ठगी का पैसा मंगवाया जाता है. इस मामले का एक आरोपी इस्माइल अंसारी झारखंड का रहने वाला है, जो लोगों को फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन का अमाउंट तुरंत रिफंड कराने को लेकर कॉल करता है. जबकि, एक और आरोपी अगम वर्णवाल डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है. इस मामले में फरार दो और आरोपियों का पुलिस टीम पता लगा रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को टारगेट किया था.

इसे भी पढ़ें: Union Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 का बजट जुमला साबित हुआ- सिसोदिया

ऑनलाइन ठगी करने वाला गैंग गिरफ्तार

नई दिल्ली: द्वारका साइबर सेल की पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का खुलासा करते हुए वेस्ट बंगाल से दो आरोपी को धर दबोचा है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान मुकेश कुमार और संदीप के रूप में हुई है. यह दोनों ही वेस्ट बंगाल के आसनसोल के रहने वाले हैं. यह लोग लोगों को टारगेट करके उनसे चैटिंग करते थे.

पुलिस के अनुसार, 4 दिसंबर को द्वारका साइबर थाने में एक पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था, जिसमें शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उसको एक मोबाइल नंबर से कॉल आया और उसने कहा कि वह trip.com नाम की कंपनी का एम्पलाई है. वह फ्लाइट कैंसिलेशन का अमाउंट जल्द वापस करा सकता है. इसके लिए उसे टीम व्यूवर ऐप डाउनलोड करना पड़ेगा.

इसके बाद पीड़िता के अकाउंट से 17 लाख से ज्यादा का अमाउंट अलग-अलग बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हो गए. उस महिला की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज करके मामले की छानबीन शुरू की. इस मामले में टेक्निकल सर्विलेस से जिस अकाउंट में अमाउंट ट्रांसफर हुआ था, उसकी जांच की. लगभग 2 महीनों की मशक्कत के बाद पुलिस टीम आरोपियों तक पहुंचने में कामयाब हो गई.

पुलिस को छानबीन के दौरान पता चला था कि ठगी का एक बड़ा अमाउंट केनरा बैंक के अकाउंट में ट्रांसफर हुआ था, जो मुकेश कुमार के नाम पर था. जब आगे की जांच की गई तो पता चला कि मुकेश कुमार के नाम से और भी कई बैंक अकाउंट है. पुलिस टीम पता करती हुई मुकेश कुमार के घर वेस्ट बंगाल के आसनसोल जा पहुंची और उसे वहीं पर दबोच लिया. जब उससे पुलिस टीम ने पूछताछ की तो उसने अपने एक और साथी के बारे में जानकारी दी, जो उसके साथ ठगी की वारदात में शामिल था और डेबिट कार्ड सप्लाई करता था. फिर पुलिस टीम उसके घर पर गई और उसे भी दबोच लिया गया. उसकी पहचान संदीप के रूप में हुई.

इसे भी पढ़ें: 4 फरवरी तक मिलेगा मेट्रो का फ्री स्मार्ट कार्ड! जानिये कैसे?

आगे की पूछताछ की गई तो मुकेश कुमार और संदीप ने बताया कि उनके साथ दो और लोग भी इस गैंग में शामिल है. यह लोग अलग-अलग कई बैंक अकाउंट खोल रखा है और उसी अकाउंट में ठगी का पैसा मंगवाया जाता है. इस मामले का एक आरोपी इस्माइल अंसारी झारखंड का रहने वाला है, जो लोगों को फ्लाइट टिकट कैंसिलेशन का अमाउंट तुरंत रिफंड कराने को लेकर कॉल करता है. जबकि, एक और आरोपी अगम वर्णवाल डेबिट कार्ड उपलब्ध कराता है. इस मामले में फरार दो और आरोपियों का पुलिस टीम पता लगा रही है. यह भी पता लगाने की कोशिश किया जा रहा है कि अब तक इन्होंने कितने लोगों को टारगेट किया था.

इसे भी पढ़ें: Union Budget 2023: मोदी सरकार 2.0 का बजट जुमला साबित हुआ- सिसोदिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.