नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इंटरस्टेट हथियार सप्लायर के तीन मेंबर को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के गैंगस्टर को हथियार सप्लाई करते थे. पकड़े गए हथियार सप्लायर की पहचान सुभाष उर्फ सब्बू, अब्दुल कलाम और दीपक के रूप में हुई है. इनमें से दो मध्यप्रदेश के और एक उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. ये सभी एमपी से हथियार की खेप लाकर आगे दिल्ली एनसीआर और उसके आस पास के राज्यों में सप्लाई करते थे.
स्पेशल पुलिस कमिश्नर हर गोविंद सिंह धालीवाल के अनुसार, स्पेशल सेल टीम के इंस्पेक्टर विवेकानंद पाठक और कुलदीप की टीम हथियार सप्लाई करने वालों के बारे में जानकारी लेने की कोशिश कर रहे थे उसी छानबीन में टीम को पता चला कि हथियार सप्लाई करने वाला एक गैंगस्टर रिंग रोड के निरंकारी ग्राउंड के पास आने वाला है. पुलिस टीम ने वहां पर ट्रैप लगाकर सुभाष को पकड़ा जो मध्य प्रदेश के बैतूल का रहने वाला निकला. उसके पास से 10 पिस्टल बरामद किया गया और फिर उससे आगे की पूछताछ शुरू की गई.
- यह भी पढ़ें-द्वारका एंटी बरगलरी सेल की टीम ने एक स्कूटी चोर को पकड़ा, चोरी के तीन स्कूटी बरामद
आरोपी की निशानदेही पर अब्दुल कलाम को सराय काले खां के पास से ट्रैप लगाकर पकड़ा गया. उसके बैग से 15 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर एमपी के धार से दीपक को पकड़ा गया. जिसके पास से पुलिस ने पांच पिस्टल बरामद किया है. पूछताछ में पता चला कि सुभाष 5 साल से हथियार तस्करी के धंधे में शामिल है. यह मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले सतपाल से हथियार की खेप लाता था और आगे मध्य प्रदेश, यूपी, दिल्ली एनसीआर के इलाकों में राजेश के डायरेक्शन पर सप्लाई करता था. आठ से 10 हजार में यह पिस्टल खरीदकर लाता था और 15 से 20 हजार में यह आगे गैंगस्टरों को सप्लाई करता था.
अब्दुल कलाम ने बताया कि वह 2 साल से धंधे में शामिल है. वह सलाउद्दीन के डायरेक्शन पर हथियार की सप्लाई करता था और दीपक से हथियार की खेप लेता था. हथियार की खेप कभी बस तो कभी ट्रेन से लाता था और आगे ले जाता था. जिससे की पुलिस की नजर में ना आ सके.