नई दिल्ली: पश्चिम विहार इलाके में खुले आम शराब पीने से मना करने पर दिल्ली पुलिस के ASI के साथ मारपीट हुई. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
दिल्ली पुलिस के ASI को खुले आम शराब पीने से युवकों को मना करना भारी पड़ गया. इन युवकों ने पहले पुलिसकर्मी के साथ गाली-गलौज की और फिर उसके बाद उनके साथ मारपीट की. इन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इन युवकों की पहचान बुलंदशहर के अमित राघव, विजय, राहुल और भलस्वा डेयरी के फकरुद्दीन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- नोएडा: सालों से बंद फ्लैट्स में निशाना बनाने वाले दो गिरफ्तार, 20 लाख का सामान बरामद
पुलिस के अनुसार, चारों आरोपी युवक पीरागढ़ी मेट्रो स्टेशन के पास कार की बोनट पर शराब की बोतल और ग्लास रख कर खुले आम शराब पी रहे थे. तभी पेट्रोलिंग कर रहे पश्चिम विहार वेस्ट पुलिस के ASI वहां पहुंचे और उन्हें पब्लिक प्लेस में खुले आम शराब पीते देख कर मना किया.
जिसके बाद चारों आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज की और उन पर हमला कर बुरी तरह से पिटाई कर दी. इस मामले में पुलिस चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.