नई दिल्ली: डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार यह दोनों म्यांमार के रहने वाले हैं, जो अवैध रूप से उत्तम नगर के हस्तसाल में रह रहे थे. पुलिस के अनुसार हेड कांस्टेबल नीरज ने उत्तम नगर पुलिस को इन दोनों के बारे में सूचना दी थी. जिस पर उत्तम नगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें:- कोलकाता कस्टम ने जब्त किया 3 किलो सोना, एक करोड़ से ज्यादा है कीमत
पूछताछ में इन्होंने बताया कि वह दोनों पिछले साल नवंबर महीने में अवैध तरीके से बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस करके भारत आए थे. जिसके बाद से वह लोग यही रह रहे थे. उत्तम नगर पुलिस ने दोनों के खिलाफ फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.