ETV Bharat / state

एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने स्नैचिंग के मामले में दो बदमाशों को किया गिरफ्तार - ऑटो लिफ्टिंग और स्नैचिंग के मामले

द्वारका जिले में बढ़ रहे ऑटो लिफ़्टिंग और स्नैचिंग के मामलों को देखते हुए पुलिस लगातार अभियान चला रही है. इसी क्रम में एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. उसके कब्जे से तीन स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

delhi news
स्नैचिंग के मामले में दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 13, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली : द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और स्नैचिंग के मामले में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत उर्फ राहुल दिवाकर और विक्की गुप्ता के रूप में हुई है. ये दिल्ली के जनकपुरी और राजपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी मनप्रीत पर स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग जैसे 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये 31 अगस्त को ही बेल पर जेल से बाहर आया था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया है.

डीसीपी ने बताया कि जिले में बढ़ रहे ऑटो लिफ़्टिंग, स्नैचिंग के मामलों को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन, राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कलमलेश यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल राम राय, जगत और अन्य की टीम का गठन कर बदमाशों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसी क्रम में एएटीएस पुलिस ने टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से डाबड़ी स्थित आकाश हॉस्पिटल के पीछे स्कूटी से घूम रहे दो संदिग्धों को दबोच लिया. उसकी तलाशी के दौरान ऊत्तम नगर थाना इलाके से स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया. जबकि स्कूटी के डिटेल की जांच में बिंदापुर थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे और पुलिस की हुई मुठभेड़, घायल होने पर हुआ गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने और भी वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो और स्कूटी बरामद की. इन मामलों में पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Aircrafts collide in midair : एयरशो के दौरान हादसा, दो विमान आपस में टकराए

नई दिल्ली : द्वारका जिले की एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड पुलिस ने ऑटो लिफ्टिंग और स्नैचिंग के मामले में दो कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मनप्रीत उर्फ राहुल दिवाकर और विक्की गुप्ता के रूप में हुई है. ये दिल्ली के जनकपुरी और राजपुरी इलाके के रहने वाले हैं.

डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से चोरी की तीन स्कूटी और एक मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपी मनप्रीत पर स्नैचिंग और ऑटो लिफ्टिंग जैसे 16 आपराधिक मामले दर्ज हैं और ये 31 अगस्त को ही बेल पर जेल से बाहर आया था. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने कई मामलों का खुलासा किया है.

डीसीपी ने बताया कि जिले में बढ़ रहे ऑटो लिफ़्टिंग, स्नैचिंग के मामलों को देखते हुए एसीपी ऑपेरशन, राम अवतार की देखरेख में एएटीएस के इंचार्ज इंस्पेक्टर कलमलेश यादव के नेतृत्व में इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल राम राय, जगत और अन्य की टीम का गठन कर बदमाशों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसी क्रम में एएटीएस पुलिस ने टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से डाबड़ी स्थित आकाश हॉस्पिटल के पीछे स्कूटी से घूम रहे दो संदिग्धों को दबोच लिया. उसकी तलाशी के दौरान ऊत्तम नगर थाना इलाके से स्नैच किया गया मोबाइल बरामद किया गया. जबकि स्कूटी के डिटेल की जांच में बिंदापुर थाना इलाके से चोरी का पता चला, जिसे जब्त कर पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया.

ये भी पढ़ें : नोएडा में अंतरराज्यीय वाहन लुटेरे और पुलिस की हुई मुठभेड़, घायल होने पर हुआ गिरफ्तार

पूछताछ में आरोपियों ने और भी वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की दो और स्कूटी बरामद की. इन मामलों में पुलिस दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.

ये भी पढ़ें : Aircrafts collide in midair : एयरशो के दौरान हादसा, दो विमान आपस में टकराए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.