नई दिल्ली: मॉडल टाउन पुलिस (model town police) ने लूट के मामलों के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने 2 मोबाइल (Mobile) और एक पर्स (purse) बरामद किया है.
डीसीपी नॉर्थ वेस्ट (DCP North West), उषा रंगनानी के अनुसार डाबड़ी पुलिस (Dabri Police) के पीएसआई हरीश हुड्डा, एएसआई उपेंद्र और उनकी टीम ने लूट के मामलों के 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान बुराड़ी के राहुल और स्वरूप नगर के विष्णु के रूप में हुई है .
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: लॉकडाउन के बीच VVIP इलाके में पिस्तौल दिखाकर लूट, कार सवार बदमाश हुए फरार
पिकेट चेकिंग के दौरान आये पकड़ में
आजादपुर मेट्रो स्टेशन (azadpur metro station) के पास पिकेट चेकिंग (picket checking) के दौरान पुलिस (Police)की नजर दो संदिग्ध युवकों पर पड़ी. जिनकी तालाशी में पुलिस ने 2 मोबाइल फोन (Mobile Phone) और एक पर्स (purse) बरामद किया. जिसमें पीड़ित का आधारकार्ड बरामद किया गया.
ये भी पढ़ेंः लूट और स्नैचिंग के मामले में तीन नाबालिग आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा
पूछताछ में आरोपी सही जवाब नहीं दे पाए. पुलिस को शक के आधार पर जांच में पर्स और मोबाइल फोन की लूट का पता चला. पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः डाबड़ी पुलिस ने डकैती के आरोपी को किया गिरफ्तार