नई दिल्ली : द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता और मोहन गार्डन पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी का ई रिक्शा और चार कार की बैटरियां भी बरामद की गई है. डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद 14 मामलों का खुलासा किया गया है, जो ऑटो लिफ्टिंग और चोरी के हैं.
पुलिस के अनुसार एएटीएस के इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में हेड कॉस्टेबल रामराई, वरुण और कॉस्टेबल अरविंद की टीम ने सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल सर्विलांस से दो आरोपियों को उत्तम नगर इलाके से दबोचने में कामयाबी पाई. इनके पास से चोरी का ई-रिक्शा बरामद किया गया है. इनकी पहचान कुणाल और मुकेश के रूप में हुई है.
मोहन गार्डन थाना के एसएचओ नार सिंह की टीम ने एक संदिग्ध ऑटो को रोका और उसमें से कार की 4 बैट्रियां बरामद की गई. गिरफ्तार आरोपी की पहचान नीरज और अमित कुमार के रूप में हुई है. पूछताछ में पता चला कि यह लोग आधी रात को कार की बैट्रियां चोरी करते हैं. इन चारों की गिरफ्तारी के बाद द्वारका नॉर्थ और मोहन गार्डन पुलिस ने 14 मामलों का खुलासा होने का दावा किया है.
ये भी पढ़ें : जामा मस्जिद में महिलाओं के प्रवेश न करने के आदेश को रद्द करने के लिए इमाम बुखारी हुए राजी
इससे पहले रोहिणी जिले की अमन विहार थाना पुलिस ने स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के कब्जे से स्नैच किया गया मोबाइल और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक मोटरसाइकिल बरामद किया गया, जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है. बताया जा रहा कि इनमें से एक आरोपी पहले भी चोरी के एक मामले में शामिल रह चुका है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
ये भी पढ़ें : Shraddha murder case: आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट जारी, कल भी बुलाया जा सकता है