नई दिल्ली : द्वारका जिला के एंटी बर्गलरी सेल की टीम ने एक ऐसे सैंधमार को गिरफ्तार किया है, जिसने सेंधमारी की वारदात को अंजाम देने के लिए डेमोलिशन वाली मशीन चुरा लिया. इसके बाद फिर उसी मशीन से घरों में वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग करने लगा था. गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 साल के मोहम्मद आरिफ के रूप में हुई है. वह पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके का रहने वाला है. इसके पास से डेमोलिशन वाली मशीन भी बरामद किया गया है.
डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने बताया कि इसे एसीपी ऑपरेशन रामअवतार की देखरेख में एंटी बर्गलरी सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर विकास यादव, सहायक सब इंस्पेक्टर तोपेश, हेड कॉन्स्टेबल नरेश, इंदर, संदीप और कॉन्स्टेबल परवीन की टीम ने आरोपी को ट्रैक करने में कामयाबी पाई है. इसके लिए पुलिस ने दर्जनों सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. जहां पर सेंधमारी की वारदात को अंजाम दिया गया था. उसके आसपास फुटेज को चेक करने के साथ-साथ उस रूट को भी चेक किया गया. काफी फुटेज चेक करने के बाद टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
ये भी पढ़ें : Delhi Girl Gangrape Case: मद्रास हाईकोर्ट ने गैंगरेप के 4 दोषियों की उम्रकैद रखी बरकरार
जांच में पता चला कि आरोपी ने इसी महीने 3 मार्च को भी ऐसे ही एक वारदात को अंजाम दिया था. बरामद हैमर मशीन को उसने उत्तम नगर थाना इलाके से चुराई थी. आगे की और छानबीन की जा रही है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि इसने और कहां- कहां घरों में वारदात को अंजाम दिया है.
इससे पहले दिल्ली पुलिस ने घरों में नौकरी के बहाने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले एक महिला नौकर को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने एक नाबालिग को भी पकड़ा था. दोनो ने हाल ही में एक घर में सोने के आभूषण और नकदी की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. उसके कब्जे से तीन सोने की चेन, तीन सोने की अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी व 600 रुपये नकद बरामद किया गया था.
ये भी पढ़ें : World Book Fair 2023 : विश्व पुस्तक मेला का समापन आज , कई किताबों का होगा विमोचन