ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार, ई-रिक्शा बरामद - delhi latest news

दिल्ली पुलिस ने एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक ई-रिक्शा बरामद की गई है. आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

delhi police arrested auto lifter
delhi police arrested auto lifter
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 5:08 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका साउथ थाने की सेक्टर 1 पुलिस चौकी की टीम ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया (delhi police arrested auto lifter) है. आरोपी के पास से चोरी का एक ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामलों में खुलासा किया है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम की बढ़ती वारदातों को देखते हुए जिले के सभी थानों की पुलिस टीम को इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्धों की जांच और सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी धर-पकड़ के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक बदमाश के बारे में सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसीपी मदन लाल मीणा और एसएचओ आशीष कुमार दुबे की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सचिन और सुरेंद्र की टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान पूरन सिंह के रूप में हुई है, जो बिंदापुर का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से जो ई-रिक्शा बरामद किया गया है, जिसे उसने द्वारका इलाके से चुराया था.

पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दो दोस्तों ने पुलिस की उड़ाई नींद, कहीं से स्कूटी, कहीं से बाइक कर रहे रहे थे चोरी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ में पुलिस को और भी मामलों के बारे में पता चला है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले एएटीएस ने दिल्ली में दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने लगातार कई स्कूटर और बाइक की चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इनके कब्जे से 5 स्कूटी और बाइक बरामद की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के द्वारका साउथ थाने की सेक्टर 1 पुलिस चौकी की टीम ने ई-रिक्शा चोरी करने वाले एक ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया (delhi police arrested auto lifter) है. आरोपी के पास से चोरी का एक ई-रिक्शा भी बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 4 मामलों में खुलासा किया है.

डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि स्ट्रीट क्राइम की बढ़ती वारदातों को देखते हुए जिले के सभी थानों की पुलिस टीम को इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान संदिग्धों की जांच और सक्रिय बदमाशों के बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी धर-पकड़ के निर्देश दिए गए हैं. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूत्रों से चोरी की कई घटनाओं में शामिल एक बदमाश के बारे में सूचना मिली थी. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एसीपी मदन लाल मीणा और एसएचओ आशीष कुमार दुबे की देखरेख में सब इंस्पेक्टर सुजीत कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सचिन और सुरेंद्र की टीम ने छापा मारकर उसे दबोच लिया. आरोपी की पहचान पूरन सिंह के रूप में हुई है, जो बिंदापुर का रहने वाला है. आरोपी के कब्जे से जो ई-रिक्शा बरामद किया गया है, जिसे उसने द्वारका इलाके से चुराया था.

पुलिस ने किया ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार

यह भी पढ़ें-दिल्ली में दो दोस्तों ने पुलिस की उड़ाई नींद, कहीं से स्कूटी, कहीं से बाइक कर रहे रहे थे चोरी

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ में पुलिस को और भी मामलों के बारे में पता चला है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. इससे पहले एएटीएस ने दिल्ली में दो ऑटो लिफ्टर को गिरफ्तार किया था, जिन्होंने लगातार कई स्कूटर और बाइक की चोरी कर पुलिस की नींद उड़ा रखी थी. इनके कब्जे से 5 स्कूटी और बाइक बरामद की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.