ETV Bharat / state

Crime In Delhi: तीन अलग-अलग मामलों में फरार वांटेड अपराधी को दिल्ली पुलिस ने दबोचा

दिल्ली पुलिस ने एक ऐसे वांटेड अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो तीन अलग-अलग मामलों में फरार चल रहा था. वह पूर्व में छह आपराधिक मामलों में भी संलिप्त रहा है.

delhi crime
दिल्ली अपराध समाचार
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 4:53 PM IST

नई दिल्ली : अपराध शाखा की टीम ने कुख्यात लुटेरे राजेश कुमार उर्फ मर्री को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला है. वह थाना आनंद विहार, कोतवाली और करावल नगर के लूट और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में वांटेड था. जमानत मिलने के बाद वह निर्धारित समय पर जेल में सरेंडर करने की बजाय फरार हो गया था. बाद में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. पता चला कि वह पूर्व में छह आपराधिक मामलों में भी संलिप्त है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी राजेश कुमार उर्फ मर्री बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवी नगर, करावल नगर में किराए के घर में छिपकर रह रहा था. पुलिस द्वारा लंबे समय तक पीछा करने के बाद राजेश उर्फ मर्री को फुटओवर ब्रिज के पास से सफलतापूर्वक पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने सहयोगियों के साथ गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, आईटीओ कट के पास, शिकायतकर्ता से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिर वहां से फरार हो गए थे. इसमें थाना कोतवाली में आठ साल पहले एफआईआर दर्ज की गई थी. राजेश कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया, लेकिन जमानत मिलने के बाद उसने जेल में फिर सरेंडर नही किया.

इसके अलावा 11 मई 2018 को एक सख्स से 50 हजार रुपए लूट लिया था, जब वह जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. आनंद विहार में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ बंदूक की नोक पर बैग लूटा था. जिसमें कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वे सभी आरोपी मौके से भाग गए. इस मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका था. जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. फिर कोर्ट द्वारा उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : Medicine Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर 75 लाख की मेडिसिन जब्त, 1 विदेशी महिला यात्री गिरफ्तार

नई दिल्ली : अपराध शाखा की टीम ने कुख्यात लुटेरे राजेश कुमार उर्फ मर्री को गिरफ्तार किया है, जो दिल्ली के करावल नगर का रहने वाला है. वह थाना आनंद विहार, कोतवाली और करावल नगर के लूट और आर्म्स एक्ट के तीन मामलों में वांटेड था. जमानत मिलने के बाद वह निर्धारित समय पर जेल में सरेंडर करने की बजाय फरार हो गया था. बाद में कोर्ट द्वारा भगोड़ा घोषित कर दिया गया था. पता चला कि वह पूर्व में छह आपराधिक मामलों में भी संलिप्त है.

स्पेशल सीपी रविन्द्र सिंह यादव ने बताया कि इसके बारे में गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी राजेश कुमार उर्फ मर्री बार-बार अपना ठिकाना बदल रहा था. अपने परिवार के सदस्यों के साथ देवी नगर, करावल नगर में किराए के घर में छिपकर रह रहा था. पुलिस द्वारा लंबे समय तक पीछा करने के बाद राजेश उर्फ मर्री को फुटओवर ब्रिज के पास से सफलतापूर्वक पकड़ा गया.

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने अपने सहयोगियों के साथ गीता कॉलोनी फ्लाईओवर, आईटीओ कट के पास, शिकायतकर्ता से सोने की चेन और हीरे की अंगूठी की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. फिर वहां से फरार हो गए थे. इसमें थाना कोतवाली में आठ साल पहले एफआईआर दर्ज की गई थी. राजेश कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया, लेकिन जमानत मिलने के बाद उसने जेल में फिर सरेंडर नही किया.

इसके अलावा 11 मई 2018 को एक सख्स से 50 हजार रुपए लूट लिया था, जब वह जमा करने के लिए बैंक जा रहा था. आनंद विहार में आरोपी ने अपने सहयोगियों के साथ बंदूक की नोक पर बैग लूटा था. जिसमें कैश और महत्वपूर्ण दस्तावेज थे. वारदात को अंजाम देने के बाद वे सभी आरोपी मौके से भाग गए. इस मामले में पहले भी गिरफ्तार किया जा चुका था. जमानत मिलने के बाद फरार हो गया था. फिर कोर्ट द्वारा उसे भगोड़ा घोषित कर दिया गया.

ये भी पढ़ें : Medicine Smuggling: IGI एयरपोर्ट पर 75 लाख की मेडिसिन जब्त, 1 विदेशी महिला यात्री गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.