नई दिल्ली: कभी कोई दोस्त या पड़ोसी मोटरसाइकिल या स्कूटी किसी अर्जेंट काम से मांगकर ले जाये, तो कृपया सावधान हो जाएं. कहीं ऐसा ना हो की उस गाड़ी से कोई वारदात हो जाए और आप भी बेवजह चक्कर में फंस जाएं. ऐसा ही एक मामला द्वारका सबसिटी के सेक्टर 23 थाना इलाके में सामने आया है. जहां पुलिस टीम ने पड़ोसी की बाइक लेकर लूट के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से लूटा गया मोबाइल और वारदात में इस्तेमाल मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया की 27 फरवरी को द्वारका सेक्टर 23 थाना इलाके के बामनोली बस स्टैंड के पास मोबाइल स्नैचिंग की एक वारदात हुई थी. पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर पुलिस ने छानबीन शुरू की. एसएचओ अनिश शर्मा की देखरेख में सब इंस्पेक्टर भगवान सिंह की टीम ने स्पॉट से सीसीटीवी फुटेज को चेक किया. वहां से उस बाइक के बारे में पता चला, जिससे लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था.
पुलिस की टीम फिर उस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच करती हुई बादुसराय गांव तक पहुंची. जहां गाड़ी के ऑनर से पुलिस ने पूछताछ की. पूछताछ में उसने बताया कि उसका पड़ोसी मंदीप गाड़ी मांगकर ले गया था. बोला कि कोई अर्जेंट काम है उसे करके वह जल्दी निपटाकर वापस दे देगा. जब पुलिस ने बताया की उसी के गाड़ी से लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था, वह हैरान रह गया है. फिर उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने मनदीप के घर पर छापा मारा और आरोपी को हिरासत में लिया गया.
ये भी पढ़ें: Punishment for minor: ग्रेटर नोएडा में दुष्कर्म का प्रयास करने वाले दोषी को सजा, 1 लाख का लगाया जुर्माना
12 साल से फरार चल रहा हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार: शाहदरा जिला की सीमापुरी थाना पुलिस ने 12 साल से फरार चल रहे एक हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान यूपी के अमरोहा निवासी नवाब के तौर पर हुई. नवाब को 2007 में दर्ज एक मामले में अदालत ने भगोड़ा (पीओ) घोषित कर दिया था. आरोपी के खिलाफ पहले से 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
डीसीपी रोहित मीना ने बताया कि पीओ को गिरफ्तार करने के लिए, एसआई अशोक राणा, हेड कांस्टेबल चंदन और सीमापुरी थाने के हेड कांस्टेबल भगत की देखरेख में एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम को फरार पीओ के बारे में इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस के आधार पर गुप्त सूचना प्राप्त हुई. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीओ के गुप्त ठिकाने पर छापेमारी की और नवाब को गिरफ्तार कर लिया गया. डीसीपी ने बताया कि उसे डीडी नंबर 43 ए, डीटी- 01/03/2023, सीआरपीसी पीएस सीमापुरी के तहत गिरफ्तार किया गया हैं. डीसीपी ने बताया कि नवाब को एसीएमएम/एसएचडी केकेडी दिल्ली की अदालत द्वारा दिनांक 28.10.2010 के आदेश के तहत आरोपी को आईपीसी की धारा 379/411/34 आईपीसी, पीएस- शाहदरा, दिल्ली के मामले में एफआईआर संख्या 347/07 के तहत पीओ घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: Delhi Police arrested accused: क्राइम पर दिल्ली पुलिस की नकेल, अलग -अलग इलाकों से कई आरोपी गिरफ्तार
अवैध शराब की खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार: द्वारका जिले की जाफरपुर कलां थाने की पुलिस ने अवैध शराब की तस्करी में मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी गाड़ी से 550 क्वार्टर अवैध शराब और 60 बीयर बॉटल बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान, इंदरपाल उर्फ मांडू के रूप में हुई है. ये दिल्ली के गलिबपुर गांव का रहने वाला है.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन ने बताया कि द्वराका जिले में अवैध शराब के कारोबारियों और उन संदिग्धों के खिलाफ एक विशेष जांच अभियान चलाया गया है, जो लगातार दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर से आना-जाना करते हैं. इसके लिए एसीपी छावला की देखरेख में एसएचओ जाफरपुर कलां गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में एएसआई सुभाष, मनोज कुमार, धर्मबीर, हेड कांस्टेबल मलखान, कॉन्स्टेबल विमल और देवेंदर की टीम टीम का गठन किया गया था. पुलिस सूत्रों को सक्रिय कर इलाके में पट्रोलिंग के साथ संदिग्धों की जांच में जुटी हुई थी.