नई दिल्ली: द्वारका जिला के वाहन चोरी निरोधक दस्ता की पुलिस टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की 2 बाइक और एक स्कूटी बरामद की गई है. जो तिलक नगर, नजफगढ़ और पंजाबी बाग थानाक्षेत्र से चुराई गई थी. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान पंकज उर्फ डब्बू और नसीम के रूप में हुई है. यह दोनों गोयला डेयरी और मोहन गार्डन इलाके के रहने वाले हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने 3 मामलों का खुलासा किया है.
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा के अनुसार पंकज डाबड़ी थाने का बिसी है. यह मर्डर के एक मामले में 16 अगस्त तक पैरोल पर जेल से बाहर आया था. जबकि नसीम पर 6 मामले पहले से चल रहे हैं. पुलिस के मुताबिक इन पर मर्डर, लूट, स्नैचिंग और चोरी के मामले चल रहे हैं. एपीसी ऑपरेशन विजय सिंह यादव की देखरेख में इंस्पेक्टर कमलेश कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास यादव, हेड कॉन्स्टेबल जगत, सोनू, दिनेश और विजय की टीम ने ट्रैप लगाकर इन्हें गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: तिहाड़ जेल में सुशील कुमार की आंखों से छलके आंसू, रेसलर रवि दहिया की हार से हुआ दुखी
वहीं, द्वारका जिला पुलिस ने ऐसे बदमाशों की भी ट्रेस करके धरपकड़ शुरू कर दी है जो दिल्ली पुलिस द्वारा घोषित बीसी थे और काफी समय से पुलिस की नजर से फरार चल रहे थे. ऐसे ही एक मामले में स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने कई सालों से पुलिस की डायरी से एब्सेंट चल रहे बैड कैरेक्टर राजेंद्र को गिरफ्तार किया है.
डीसीपी संतोष मीणा ने बताया कि यह ओखला इलाके में रह रहा था जो डाबड़ी थाने का घोषित बीसी भी है. इसके बारे में स्पेशल स्टाफ की टीम को जानकारी मिली थी. इसके बाद इंस्पेक्टर नवीन कुमार की देखरेख में एएसआई हंस, हेड कॉन्स्टेबल अनिल, संदीप, कॉन्स्टेबल मनोज और जगदीश की टीम ने इसे ट्रैप लगाकर गिरफ्तार किया. पूछताछ में पता चला कि इसके ऊपर स्नैचिंग और एक्साइज के कई मामले चल रहे हैं. पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.