नई दिल्ली: द्वारका जिला के एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने महंगी शराब के नाम पर लोकल शराब पिलाने वालों का खुलासा किया है. एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड की टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिनके पास से महंगी व्हिस्की के 50 बोतल और 48 क्वार्टर यूके का नंबर वन व्हिस्की बरामद की गई है. इसके साथ-साथ पुलिस ने 15 खाली बोतल बॉक्स के साथ भी बरामद किया है, जो महंगी व्हिस्की के थे. शराब की होम डिलीवरी करने वाले दो आरोपियों के साथ पुलिस ने कार को भी जप्त किया है.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि इंस्पेक्टर कमलेश कुमार की देखरेख में सब इंस्पेक्टर दिनेश, एएसआई तोपेश, जितेंद्र, हेड कांस्टेबल जगत, वरुण, इंद्र और मनीष की टीम ने इस गड़बड़झाले का खुलासा करने में कामयाबी पाई है. यह दोनों आरोपी द्वारका जिला इलाके में लोगों को इस तरह से बेवकूफ बनाकर के महंगी शराब के नाम पर लोकल शराब पिला रहे थे. यह दोनों आरोपी गाड़ी में इंग्लिश विस्की की बोतल भरकर होम डिलीवरी करने के लिए निकले थे. तभी इनमे से एक को पुलिस ने द्वारका सेक्टर 18 के पास पुलिस ने ट्रैक करके पकड़ लिया.
पुलिस ने चेकिंग के दौरान इन्हे रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाकर भागने लगा. मगर पुलिस ने इसका पीछाकर इसे पकड़ लिया. आरोपी की पहचान सूरज के रूप में हुई है और यह गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पुलिस ने गाड़ी की तलाशी के दौरान उसमे शराब की काफी बोतल बरामद की.
ये भी पढ़ें: बिंदापुर में फर्जी कॉल सेंटर का पर्दाफाश, 1700 लोगों को बना चुके हैं अपना शिकार
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह बार टेंडर के रूप में काम करता है और इसी दौरान उसकी मुलाकात संदीप नाम के एक और दूसरे बार टेंडर से हुई. दोनों ने यह प्लान बनाया कि वह दोनों बार से खाली बॉक्सेस और महंगी शराब की बोतलों में सस्ती शराब भरकर लोगों को सस्ते में बेचेंगे. पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर इसके साथी संदीप को मंगोलपुरी इलाके से गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भी काफी मात्रा में शराब की बोतलें बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने इनके खिलाफ एक्साइज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की छानबीन जारी है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप