नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की कई पीसीआर यूनिट्स ने बीते 24 घंटे में दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में चार खोए हुए बच्चों को उनके परिवार वालों से मिलाया है.
बच्चे ने पीसीआर यूनिट को बताया कि वह खेलते-खेलते घर से दूर निकल गया था. जिसके बाद अपने घर का रास्ता भटक गया था. तीसरे मामले में पीसीआर यूनिट ने बुराड़ी के मिलन विहार इलाके में मानसिक रूप से कमजोर एक बच्ची को अनाउंसमेंट कर उसके पिता तक सही सलामत पहुंचाया. जबकि चौथे मामले में पीसीआर यूनिट कड़कड़डूमा स्थित पार्क प्लाजा होटल के पास रो रहे एक बच्चे को अनाउंसमेंट कर उसकी मां तक पहुंचाया.
ये भी पढ़ें: कॉल सेंटर के साइबर अपराधियों का जुर्म साबित करना नहीं आसान, ये रहेंगी चुनौतियां
पीसीआर पेश करती है मानवता की मिसाल
गौरतलब है कि दिल्ली पुलिस की पीसीआर यूनिट राजधानी की सड़कों पर घूमकर कानून व्यवस्था को बनाए रखने और दिन-रात पेट्रोलिंग करती है. वहीं दूसरी ओर खोए हुए बच्चों को उनके घर वालों से मिलवाकर मानवता की मिसाल पेश करती है.