नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से 3 दिन के लिए मार्केट बंद करने की घोषणा का मिला-जुला असर देखने को मिल रहा है. द्वारका मोड़ से उत्तम नगर तक, जहां बड़ी-बड़ी दुकानें बंद नजर आ रही है. वहीं मार्केट में छोटी दुकानें खुली हुई नजर आ रही है.
बड़ी मार्केट बंद होने के निर्देश
बता दें कि सरकार ने ये घोषणा की थी कि 21 से 23 मार्च तक सभी बड़ी मार्केट बंद रहेंगी. लेकिन उसमें आवश्यक वस्तुओं की बिक्री करने वाली दुकानें खुली रहेगी. ऐसा इसलिए किया गया क्योंकि मार्केट में भीड़-भाड़ कम होने से लोगों के वायरस के सम्पर्क में आने का खतरा कम हो सकेगा.
देश में लगातार कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. मरीजों की संख्या अब ढाई सौ के पार पहुंच चुकी है. इसलिए दिल्ली सरकार की ओर से मार्केट बंद करने का फैसला लिया गया. वहीं इससे पहले सभी स्कूल, कॉलेज और थिएटर बंद कर दिए गए हैं. साथ ही लोगों को ये निर्देश दिया गया है कि वो जितना हो सके घरों के भीतर रहे और सार्वजनिक स्थानों पर जाने से बचें.