ETV Bharat / state

गरीबों के लिए दिल्ली सरकार ने शुरू किए टेंट रैन बसेरे - दिल्ली सरकार ने शुरू किए टेंट रैन बसेरे

बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की शुरुआत (tented night shelters for poor in Delhi) कर दी है.

najafhadh rain basera
najafhadh rain basera
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 5:51 PM IST

गरीबों के लिए नि:शुल्क रैन बसेरा शुरू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई दिनों से कोहरे और कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. उसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की भी शुरुआत (tented night shelters for poor in Delhi) कर दी है. ऐसा ही एक रैन बसेरा नजफगढ़ के साईं मंदिर के पास फुटपाथ के साथ बनाया गया है, जिससे ठंड में बेसहारे लोगों को आसरा मिल सके.

बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरों को बना रही है. गरीब मजदूर और जरूरत मंदों के लिए बनाए गए इस नि:शुल्क रैन बसेरा में करीब 20 बिस्तर का इंतजाम किया गया है. इस बिस्तर पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे

रैन बसेरा के केयरटेकर समसुद्दीन ने बताया कि बिस्तर, कंबल के अलावा सुबह और शाम दो टाइम की चाय भी यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है. एक दो दिन में इस रैन बसेरा में खाना भी दिया जाएगा, जिससे लोग सर्दी से भी बचें और भूखे पेट भी ना रहें.

बढ़ रही ठंड को देखते हुए 20 दिसंबर को इस रैन बसेरे की शुरुआत की गई थी. फिलहाल यहां 15-16 लोग आ कर दिल्ली सरकार की इस मुफ्त सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं. इस ठंड में ये रैन बसेरा उन बेसहारे लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा बन रहा है, जिनके पास इस सर्दी में सर छुपाने के लिए ना तो छत है और ना ही सोने के लिए बिस्तर.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR में सांसो पर प्रदूषण का पहरा, Red Zone में हवा, जाने अपने इलाके का AQI

गरीबों के लिए नि:शुल्क रैन बसेरा शुरू

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कई दिनों से कोहरे और कंपकपा देने वाली सर्दी का सितम जारी है. उसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नियमित रैन बसेरों के अलावा तंबू वाले रैन बसेरों की भी शुरुआत (tented night shelters for poor in Delhi) कर दी है. ऐसा ही एक रैन बसेरा नजफगढ़ के साईं मंदिर के पास फुटपाथ के साथ बनाया गया है, जिससे ठंड में बेसहारे लोगों को आसरा मिल सके.

बढ़ती सर्दी के बीच खुले में फुटपाथ पर रहने को मजबूर लोगों के लिए, दिल्ली सरकार जरूरत के अनुसार जगह-जगह रैन बसेरों को बना रही है. गरीब मजदूर और जरूरत मंदों के लिए बनाए गए इस नि:शुल्क रैन बसेरा में करीब 20 बिस्तर का इंतजाम किया गया है. इस बिस्तर पर बिछावन, रजाई, गद्दे और कंबल की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. जो गरीब, बेसहारा फुटपाथ पर सोते हैं, वे सर्दी से बचकर इस तरह के रैन बसेरों की शरण ले सकते हैं.

ये भी पढ़ें: दिल्ली में आज सीजन का सबसे ठंडा दिन, कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री से भी नीचे

रैन बसेरा के केयरटेकर समसुद्दीन ने बताया कि बिस्तर, कंबल के अलावा सुबह और शाम दो टाइम की चाय भी यहां पर उपलब्ध करवाई जा रही है. एक दो दिन में इस रैन बसेरा में खाना भी दिया जाएगा, जिससे लोग सर्दी से भी बचें और भूखे पेट भी ना रहें.

बढ़ रही ठंड को देखते हुए 20 दिसंबर को इस रैन बसेरे की शुरुआत की गई थी. फिलहाल यहां 15-16 लोग आ कर दिल्ली सरकार की इस मुफ्त सुविधा का लाभ ले पा रहे हैं. इस ठंड में ये रैन बसेरा उन बेसहारे लोगों के लिए बहुत बड़ा सहारा बन रहा है, जिनके पास इस सर्दी में सर छुपाने के लिए ना तो छत है और ना ही सोने के लिए बिस्तर.

ये भी पढ़ें: Delhi NCR में सांसो पर प्रदूषण का पहरा, Red Zone में हवा, जाने अपने इलाके का AQI

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.