नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम प्रवक्ता के अनुसार अधिकारियों को न्यूजीलैंड भेजे जा रहे पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने फॉरेन पोस्ट ऑफिस पर न्यूजीलैंड भेजे जा रहे इस पार्सल की जांच की. जांच के दौरान इस पार्सल से 35 स्किपिंग रोप बरामद हुई जिसके हैंडल में 965 ग्राम एमडीएमए छिपा रखा था.
ये भी पढ़ें:-फेसबुक फ्रेंड के झांसे में 3 नाबालिग लड़कियों ने छोड़ा घर, लड़कों ने किया दुष्कर्म
अधिकारियों ने एमडीएमए के पार्सल एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त कर लिया है. वहीं अब पार्सल को बुक कराने वाले व्यक्ति की खोज की जा रही है.