नई दिल्ली: दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की प्रीवेंटिव टीम ने कार्गो टर्मिनल पर कीनिया से एक पार्सल को जब्त किया है. जिसके अंदर 505 ग्राम हेरोइन छिपाकर तस्करी की जा रही थी. कस्टम के अनुसार पार्सल के अंदर स्किपिंग रोप रखे हुए थे, जिसके हैंडल के अंदर यह हीरोइन छुपा रखा था. इस मामले में कस्टम अधिकारियों ने 2 लोगों को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत पर भेज दिया है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता के अनुसार कस्टम अधिकारियों को इस पार्सल के बारे में जानकारी मिली थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने कीनिया से इस पार्सल की जांच की. इसमें से 505 ग्राम हेरोइन बरामद की. कस्टम के अनुसार बरामद हुई हेरोइन की कीमत लगभग 60 लाख रुपए है.
दो लोगों को किया गिरफ्तार
कस्टम अधिकारियों ने सबसे पहले उस व्यक्ति को गिरफ्तार किया. जिसके नाम पर यह कंसाइनमेंट आया था. जिसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए कस्टम अधिकारियों ने एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. जिसका मोबाइल नंबर उस कंसाइनमेंट पर लिखा हुआ था.
ये भी पढ़ें:-ट्रैक्टर परेड में हिंसा : दिल्ली में अर्धसैनिक बल की 15 कंपनियां तैनात करने का आदेश
दोनों से की गई पूछताछ में कस्टम अधिकारियों को पता चला कि यह लोग बचने के लिए सरकारी कर्मचारी के पते पर यह कंसाइनमेंट मंगाते थे. जिसमें सरकारी कर्मचारी के बच्चे भी शामिल रहते थे.