नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम ने नकली मसाले से भरा एक ट्रक पकड़ा है. पुलिस के अनुसार, जब्त किए गए ट्रक में 900 किलो नकली जीरा और 300 किलो नकली काली मिर्च थी. मास्टरमाइंड और ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने चीटिंग सहित अलग-अलग धाराओं में एफआईआर दर्ज कर मामले में आगे की छानबीन कर रही है.
दरअसल, क्राइम ब्रांच सेंट्रल रेंज की टीम को सूचना मिली कि दिल्ली के जींदपुर गांव से एक ट्रक नकली मसाले लेकर खारी बावली जाएगा. उस इंफॉर्मेशन पर पुलिस टीम ने इलाके में ट्रैप लगाया. ट्रक जैसे ही फैक्ट्री से निकला उसी दौरान उसे रोक लिया गया. गाड़ी में ड्राइवर सुनील गुप्ता के अलावा बागेश गुप्ता था. बागेश ने पुलिस से कहा कि ट्रक में मसाले हैं. वह इसे लेकर खारी बावली जा रहा है. हालांकि, पुलिस ने जब ट्रक चेक किया, तो नकली जीरे की 15 बोरियां मिली. एक का वजन 60 किलो था, साथ ही 10 बोरी काली मिर्च की मिली. एक बोरी का वजन 30 किलो था.
वहीं, पुलिस टीम जब गोदाम के अंदर पहुंची तो वहां नकली मसाले बनाने के लिए भारी मात्रा में सामान रखा मिला. आरोपित बागेश ने बताया कि इसमें 200 बोरियां घटिया सौंफ, 100 बोरी पॉलिश की हुई काली मिर्च, 400 बोरी हॉलैंड जीरा, 50 बोरी गाजर के बीज, 250 बोरी असली जीरा, 50-60 बोरी नकली जीरा, 5 केन गुड़ शीरा, 4-5 बोरी मार्बल स्टोन पाउडर और 300 बोरी धनिया है.
आरोपित ने पूछताछ में खुलासा किया कि वह घटिया सौंफ, गाजर के बीज, कार्बे सीड, मार्बल स्टोन पाउडर, गुड़ का शीरा और नकली कलर मिलाकर नकली जीरा तैयार करता था. इसमें वह कुछ मात्रा में असली जीरा भी मिलाता था. वहीं पॉलिश हुई काली मिर्च को असली काली मिर्च में मिलाता था. इसके बाद उसे खारी बावली में महंगे दामों में बेच देता था. पिछले काफी समय से आरोपी इसी तरह नकली माल सप्लाई कर रहा था. इससे माल खरीदकर बेचने वालों पर भी पुलिस शिकंजा कसेगी.
पुलिस को एक पीड़ित अभिषेक शर्मा ने बताया किया कि बागेश अकेला नहीं है. उसका पूरा गैंग है. इन्होंने अभिषेक को असली जीरा बताकर नकली जीरा बेच दिया था. ठगी का पता चलने पर पीड़ित ने रुपए मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.
ये भी पढ़ें: