नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम ने इंटरस्टेट गैंग का पर्दाफाश कर गैंग के चार ऑटो लिफ्टर को भी गिरफ्तार किया है. इनकी निशानदेही पर चोरी की नौ कारें बरामद की गई हैं. ये सभी कारें दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थी. गिरफ्तार ऑटो लिफ्टर की पहचान तजेंदर सिंह उर्फ बॉबी (निवासी, बहादुरगढ़), जसविंदर सिंह उर्फ रोमी (निवासी, भिवानी), मनिंदर सिंह (निवासी, अमृतसर) और ताजुद्दीन उर्फ गुड्डू (निवासी, जम्मू) के रूप में की गई है.
स्पेशल सीपी रविंद्र यादव के अनुसार, केएन काटजू मार्ग इलाके से चोरी हुई क्रेटा कार चोरी के बारे में लोकल पुलिस की टीम जांच कर रही थी. बाद में मामला क्राइम ब्रांच को सौंपा गया. इसी कड़ी में एएसआई शैलेंद्र को सूचना मिली कि एक आरोपी मनिंदर अमृतसर में छिपा हुआ है, जिसपर एक पुलिस की एक टीम पंजाब रवाना की गई और ट्रैप लगाकर आरोपी को पकड़ लिया गया.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में लूटपाट के लिए इकट्ठा हुए थे 11 लुटेरे, पुलिस ने ट्रैप कर किया गिरफ्तार
पूछताछ में आरोपी ने कार की चोरी में सहभागिता स्वीकारी और उसकी नशानदेही पर हरियाणा के बहादुरगढ़ में छापा मारा गया और तजेंदर सिंह और जसविंदर सिंह नाम के दो आरोपियों को भी पकड़ा गया. उन्होंने चोरी की कार को मनिंदर को बेचने की बात कबूली. वहीं इस कारे को आगे मनिंजर ने ताजुद्दीन को बेचा था. उसने बताया कि पिछले 8-10 महीनों से उसने तजेंदर और जसविंदर समेत अन्य कई ऑटो लिफ्टर से 7-8 चोरी की कारें खरीदी थी. आरोपियों की निशानदेही पर अब तक कुल नौ लग्जरी कारें बरामद की गई है. यह भी पता चला है कि आरोपी जसविंदर चेन स्नैचिंग के भी कई मामलों में भी शामिल रहा है.
सामने आया कि उसने गोल्ड की एक चेन को मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखकर 53,800 रुपये का लोन लिया हुआ था. जमा की गई गोल्ड चेन की रसीद को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. पुलिस को उन्होंने बताया की ऑटो लिफ्टर ने कार का लॉक तोड़ने के लिए विशेष रूप से डिजाइन किए गए स्क्रू-ड्राइवर का इस्तेमाल किया था.