ETV Bharat / state

दिल्ली: क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा रोहित चौधरी गैंग का एक बदमाश - दिल्ली रोहित चौधरी गैंग

दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम के हत्थे रोहित चौधरी गैंग का एक शातिर बदमाश चढ़ा है. आरोपी के खिलाफ रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसे कई मामले दर्ज हैं.

delhi crime branch arrested crook of rohit chaudhary gang
रोहित चौधरी गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 7:27 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित चौधरी गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मनीष उर्फ रिंकल के रूप में हुई है. जो रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसे कई मामलों में शामिल रहा है.

रोहित चौधरी गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मकोका का मामला

डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 29 अक्टूबर को रोहित चौधरी गैंग के कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति को उसका प्लॉट खाली करने की धमकी दी थी. इस दौरान उन्होंने व्यक्ति को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन छानबीन के दौरान इस मामले को दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रोहित चौधरी गैंग के खिलाफ मकोका का केस दर्ज कर आरोपी मनीष की तलाश शुरू कर दी.

सूचना मिलने पर हुई गिरफ्तारी

मनीष की तलाश कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को 4 नवंबर को आरोपी मनीष के बारे में सूचना मिली. जिस पर एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राना, सब इंस्पेक्टर हरवीर सिंह, मनोज कुमार, एएसआई जयप्रकाश और हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह की टीम ने दिल्ली के आया नगर गांव से इसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष का डेरी का बिजनेस है, लेकिन यह गैंगस्टर रोहित चौधरी का खास साथी है. जो रोहित के इशारे पर एक्सटॉर्शन और डराने धमकाने का काम करता है.

नई दिल्ली: दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रोहित चौधरी गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान मनीष उर्फ रिंकल के रूप में हुई है. जो रंगदारी, हत्या की कोशिश जैसे कई मामलों में शामिल रहा है.

रोहित चौधरी गैंग का एक बदमाश गिरफ्तार

क्राइम ब्रांच ने दर्ज किया मकोका का मामला

डीसीपी भीष्म सिंह के अनुसार 29 अक्टूबर को रोहित चौधरी गैंग के कुछ बदमाशों ने बंदूक की नोक पर एक व्यक्ति को उसका प्लॉट खाली करने की धमकी दी थी. इस दौरान उन्होंने व्यक्ति को डराने के लिए हवाई फायरिंग भी की थी. पुलिस ने पीड़ित के बयान पर मामला तो दर्ज कर लिया था, लेकिन छानबीन के दौरान इस मामले को दिल्ली क्राइम ब्रांच को सौंप दिया गया. जिसके बाद दिल्ली क्राइम ब्रांच ने रोहित चौधरी गैंग के खिलाफ मकोका का केस दर्ज कर आरोपी मनीष की तलाश शुरू कर दी.

सूचना मिलने पर हुई गिरफ्तारी

मनीष की तलाश कर रही क्राइम ब्रांच की टीम को 4 नवंबर को आरोपी मनीष के बारे में सूचना मिली. जिस पर एक्शन लेते हुए क्राइम ब्रांच एसीपी पंकज सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर विकास राना, सब इंस्पेक्टर हरवीर सिंह, मनोज कुमार, एएसआई जयप्रकाश और हेड कांस्टेबल धर्मवीर सिंह की टीम ने दिल्ली के आया नगर गांव से इसे गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस के अनुसार आरोपी मनीष का डेरी का बिजनेस है, लेकिन यह गैंगस्टर रोहित चौधरी का खास साथी है. जो रोहित के इशारे पर एक्सटॉर्शन और डराने धमकाने का काम करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.