नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में चुनाव नजदीक है. आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है. दिल्ली सरकार की ओर से पानी फ्री, 200 यूनिट तक बिजली फ्री, बस में महिलाओं के लिए यात्रा फ्री जैसी घोषणाओं को लेकर बीजेपी की दिल्ली कैंट से युवा काउंसलर प्रियंका चौधरी ने ईटीवी से इस मुद्दे पर खुलकर अपने विचार रखें.
प्रियंका ने बताया कि लोग समझ नहीं रहे है. ये फ्री सुविधाओं से कब तक राज्य और देश चलेगा. जो लोग 200 यूनिट तक फ्री बिजली का लुत्फ उठा रहे हैं. उनको शायद ये नहीं पता है कि ये मार्च 2020 के लास्ट तक का ही है. उसके बाद क्या होगा ये तो आने वाला समय ही बताएगा.
'लोगों को बहलाया फुसलाया जा रहा है'
प्रियंका चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि फ्री की राजनीति के बजाय लोगों को ज्यादा सुविधा मुहैया करानी चाहिए. लोग शुल्क देकर बेहतर बिजली, पानी, सड़क का लाभ उठा सकें. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ एक चुनावी मुद्दा है, लोगों को बहलाया फुसलाया जा रहा है. 5 साल के बाद लोगों की हालत बुरी से बुरी होने वाली है.
'देश पहले कहां था और अब कहां'
प्रियंका चौधरी ने कहा जनता को ये देखना चाहिए कि देश पहले कहां था और अब कहां है. कौन देश को आगे लेकर जा रहा है. अब तो जनता के ऊपर डिपेंड है कि वो दिल्ली को कहां लेकर जाना चाहती है.