ETV Bharat / state

Poster War in Delhi : बीजेपी ने जारी किया नया पोस्टर, आप के करप्ट चोर, मचाएं शोर…’ - आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर

राष्ट्रीय राजधानी में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ नया पोस्टर जारी किया है. इसमें बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को कट्टर करप्ट पार्टी करार देने का प्रयास किया है.

delhi news
दिल्ली में पोस्टर वॉर
author img

By

Published : Apr 5, 2023, 9:51 AM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर लगातार जारी है. बीजपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. मंगलवार को भी बीजेपी ने पोस्टर जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. अब बीजपी ने आप के खिलाफ फिल्मी पोस्टर लगाए हैं. जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. साथ ही बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है 'चोर मचाए शोर'.

पोस्टर के बीच में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है, तो वही ऊपरी हिस्से में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन के साथ-साथ तीसरी फोटो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बनाई गई है. मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की तरफ इशारा करते हुए हथकड़ी की तस्वीर बनाई गई है, जिस पर यह दर्शाया गया है कि वह दोनों जेल में हैं.

इसके अलावा मनीष सिसोदिया के हाथ में शराब की बोतल दिखाई गई है. पोस्टर के ऊपरी हिस्से में आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स लिखा गया है, जबकि निचले हिस्से में डायरेक्टेड बाय अरविंद केजरीवाल. यहां साफ तौर पर लिखा गया है कि आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स, चोर मचाए शोर. इस पोस्टर को फिल्मी पोस्टर के रूप में प्रेजेंट किया गया है. एक दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था कि ‘डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’.

ये भी पढ़ें : Delhi Poster War: केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का नया पोस्टर जारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने का लगाया आरोप

बता दें कि हाल ही में सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को एक ही दिन में बहुत सारे फैसले करने होते हैं. ऐसे में क्या भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए. इसी में उन्होंने सवाल किया था कि क्या पीएम की डिग्री फर्जी है? उन्होंने कहा था कि यदि हमारे पीएम पढ़े लिखे हैं तो उन्हें अपनी डिग्री दिखानी चाहिए.

ये भी पढ़ें : ट्रेन में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट करें बहाल.. सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच पोस्टर वॉर लगातार जारी है. बीजपी ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी के खिलाफ पोस्टर जारी किया है. मंगलवार को भी बीजेपी ने पोस्टर जारी कर सीएम अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला था. अब बीजपी ने आप के खिलाफ फिल्मी पोस्टर लगाए हैं. जिस पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बड़ी तस्वीर लगाई गई है. साथ ही बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है 'चोर मचाए शोर'.

पोस्टर के बीच में अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है, तो वही ऊपरी हिस्से में मनीष सिसोदिया, सतेंद्र जैन के साथ-साथ तीसरी फोटो आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह की बनाई गई है. मनीष सिसोदिया और सतेंद्र जैन की तरफ इशारा करते हुए हथकड़ी की तस्वीर बनाई गई है, जिस पर यह दर्शाया गया है कि वह दोनों जेल में हैं.

इसके अलावा मनीष सिसोदिया के हाथ में शराब की बोतल दिखाई गई है. पोस्टर के ऊपरी हिस्से में आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स लिखा गया है, जबकि निचले हिस्से में डायरेक्टेड बाय अरविंद केजरीवाल. यहां साफ तौर पर लिखा गया है कि आप कट्टर करप्ट प्रेजेंट्स, चोर मचाए शोर. इस पोस्टर को फिल्मी पोस्टर के रूप में प्रेजेंट किया गया है. एक दिन पहले ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता आशीष सूद ने अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पोस्टर लगाए गए थे. जिसमें लिखा था कि ‘डिग्री तो बहाना है, केजरीवाल को भ्रष्टाचार से ध्यान हटाना है’.

ये भी पढ़ें : Delhi Poster War: केजरीवाल के खिलाफ बीजेपी का नया पोस्टर जारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने का लगाया आरोप

बता दें कि हाल ही में सीएम केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री पर सवाल उठाए थे. उन्होंने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री को एक ही दिन में बहुत सारे फैसले करने होते हैं. ऐसे में क्या भारत के प्रधानमंत्री को पढ़ा लिखा नहीं होना चाहिए. इसी में उन्होंने सवाल किया था कि क्या पीएम की डिग्री फर्जी है? उन्होंने कहा था कि यदि हमारे पीएम पढ़े लिखे हैं तो उन्हें अपनी डिग्री दिखानी चाहिए.

ये भी पढ़ें : ट्रेन में बुजुर्गों को मिलने वाली छूट करें बहाल.. सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.