नई दिल्लीः दिल्ली आईजीआई एयरपोर्ट ने बीते 40 दिन के लॉकडाउन में एयरपोर्ट पर यात्रियों और कार्गो को लेकर आंकड़े जारी किए हैं. जिसमें लॉकडाउन के दौरान दिल्ली एयरपोर्ट पर विदेशी नागरिकों को उनके देश पहुंचाने, मेडिकल इक्विपमेंट और सब्जियों के एक्सपोर्ट- इंपोर्ट के लिए 24×7 खुला हुआ था. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड द्वारा यह आंकड़े जारी किए गए हैं.
बताया गया है कि लॉकडाउन के दौरान भी 1310 फ्लाइट को दिल्ली एयरपोर्ट द्वारा संचालित किया गया है. जिसमें 1000 कार्गो फ्लाइट और 310 डोमेस्टिक व इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल थी. इस दौरान कार्गो फ्लाइट के माध्यम से एयरपोर्ट द्वारा 12600 मेट्रिक टन का कार्गो आयात और निर्यात किया गया. जिसमें मेडिकल इक्विपमेंट्स और वेजिटेबल शामिल थे.
डायल के अनुसार लॉकडाउन के दौरान भी कार्गो, हाउसकीपिंग, एयरपोर्ट रेस्क्यू,फायर फाइटिंग, एप्रोन कंट्रोल टीम्स, सीआईएसएफ, इमीग्रेशन एयरलाइंस, ग्राउंड हैंडलिंग एजेंसीज, एटीसी आदि के कुल 500 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत थे.