नई दिल्लीः दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका सबसिटी के एक पार्क में शुक्रवार सुबह एक शख्स का शव पेड़ से लटका मिला था. अब उसकी पहचान कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि उसकी पहचान 60 वर्षीय सुजातन पद्मनाभन के तौर पर हुई है. वह मूल रूप से केरल निवासी थे और एक बिजनेसमैन के रूप में स्थापित हो चुके थे. प्रारंभ में तो इसे खुदकुशी का मामला बताया गया था, लेकिन पुलिस ने जांच के बाद हत्या का मामला माना और एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. हत्या के इस मामले को सुलझाने में द्वारका नॉर्थ थाना की पुलिस टीम के अलावा द्वारका जिला के आपरेशन सेल के स्पेशल स्टाफ, एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वायड और दूसरी कई टीमें भी लगी हुई थीं. सभी टीम सीसीटीवी फुटेज और लोकल इंटेलिजेंस के साथ-साथ टेक्निकल सर्विलांस की भी मदद ली गई है.
जयपुर के लिए निकले थे पद्मनाभनः जानकारी के मुताबिक सुजातन पद्मनाभन द्वारका के तिरुपति पब्लिक स्कूल के पास रहते थे. गुरुवार को रात 9 बजे वह बिजनेस के सिलसिले में घर से निकले थे. लेकिन लोगों को उनका शव मिला. स्थानीय लोगों ने बताया कि जब वे मॉर्निंग वॉक पर थे, तभी उनकी नजर पेड़ पर लटके शव पर पड़ी. उनका पर्स और मोबाइल गायब मिला है. इनके बॉडी पर जख्म के कई निशान भी मिले हैं.
बता दें कि दिल्ली में अपराध का ग्राफ बढ़ता हुआ जान पड़ता है. पिछले कई दिनों से हत्या के मामले सामने आ रहे हैं. कुछ दिन पहले भी एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी, जिसमें सात आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनमें से एक आरोपी नाबालिग है. सभी नंद नगरी और उसके आसपास के क्षेत्र के रहने वाले हैं. आरोपियों ने शख्स को पकड़ लिया और उसे एक एक खंभे से बांध दिया. लोगों ने बेल्ट और डंडों से बेरहमी से इतना पीटा कि कुछ ही देर बाद उसकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ेंः
Dead Body Found at Dwarka: द्वारका में पेड़ से लटका मिला युवक का शव, हत्या की आशंका