नई दिल्ली: द्वारका सेक्टर-16 स्थित सड़कों की सुंदरता बढ़ाने के लिए गए पौधे की बढ़ती टहनियों से वाहन चालकों को काफी परेशानी हो रही थी. जिसके चलते सड़क दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी. ऐसे में वाहन चालकों को इन दिक्कतों से छुटकारा दिलाने के लिए डीडीए की तरफ से पौधों की कटाई चटाई का कार्य शुरू करवा दिया गया है. ताकि किसी भी वाहन चालक को कोई दिक्कत ना हो.
पेड़-पौधों को छोटा कर दे रहे आकर्षक डिजाइन
इन तस्वीरों में भी आप देख सकते हैं कि किस तरह छोटे पेड़ पौधों को काट कर छोटा किया जा रहा है और उन्हें आकर्षक डिजाइन में दिया जा रहा है. जिससे कि वह देखने में सुंदर लगने के साथ-साथ पर्यावरण को भी स्वच्छ रखें. डीडीए के कर्मचारी का कहना है कि लॉकडाउन के बाद से इन पेड़ पौधों की कटाई छटाई नहीं हो पाई थी. जिसकी वजह से इनकी टहनियां काफी बढ़ गई थी और यह वाहन चालकों को दिक्कतें पहुंचा रही थी. इसलिए अनलॉक होने के बाद से द्वारका की सड़कों पर लगे पेड़ पौधों की कटाई छटाई का यह अभियान शुरू हो गया था और सेक्टर-16 की सड़क पर भी यह अभियान चलाया जा रहा है.
डीडीए के इस कदम से वाहन चालक भी खुश दिखाई दे रहे हैं. जिन्हें इन पौधों की टहनियों से बचकर अब बीच सड़क पर नहीं चलना पड़ेगा और वह लोग आराम से सड़क के किनारे चल सकेंगे.