नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पर्यावरणीय मुद्दों का समाधान करने और जन-स्वास्थ्य संरचना को बढ़ाने के लिए मंगलवार को उपराज्यपाल वीके सक्सेना की अध्यक्षता में दिल्ली विकास प्राधिकरण की बैठक हुई. इस बैठक में चार मुख्य परियोजनाओं के लिए भूमि उपयोग परिवर्तन को मंजूरी दी गई है.
क्या हैं ये परियोजनाएं जिसके लिए मंगलवार की बैठक में भूमि उपयोग परिवर्तन के लिए मंजूरी मिली वो इस प्रकार है.
- संवर्धित सुविधाओं और क्षमता के साथ विश्व स्तरीय चिकित्सा विश्वविद्यालय के रूप में प्रथम ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) की पुनर्विकास योजना.
- ई-वेस्ट मैनेजमेंट पार्क के लिए भूमि प्रदान करके अपनी तरह के पहले ऐसे पार्क की स्थापना करना.
- राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया दल (एनडीआरएफ) के मुख्यालय का निर्माण.
- डीआरएमसी परियोजना फेज-3 के लिए कशमीरी गेट में आरएसएस/ईएसएस का निर्माण.
उपराज्यपाल द्वारा लिए गए डीडीए की पहली मीटिंग में दी गई इन चार परियोजनाओं की मंजूरी का भविष्य में दूरगामी असर देखने को मिल सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप