ETV Bharat / state

द्वारका: मेट्रो लाइन के नीचे लगे कूड़े के ढेर को डीडीए ने कराया साफ

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 10:16 AM IST

द्वारका में ब्लू लाइन मेट्रो के नीचे कूड़े का ढेर लगा हुआ था. जिसके कारण वहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशाियों का सामना करना पड़ता था. जिसको लेकर स्थानीय लोगों ने संबंधित विभाग से कई बार शिकायत भी की थी. जिसके बाद अब इसे डीडीए की तरफ से साफ कराया गया.

DDA cleared the garbage dump under metro line in Dwarka
मेट्रो लाइन

नई दिल्ली: यह नजारा आप ब्लू लाइन मेट्रो के नीचे का देख रहे हैं, जिसके नीचे पहले गंदगी का अंबार लगा रहता था. लेकिन इसे अब डीडीए द्वारा ककरोला मोड़ से द्वारका सेक्टर 14 स्थित वेगास मॉल के बीच तक साफ करवा दिया गया है.

डीडीए ने द्वारका में मेट्रो लाइन के नीचे लगे कचरे के ढेर को साफ कराया



लोगों को गंदगी से मिला छुटकारा

इस बारे में द्वारका निवासी संजय शर्मा ने बताया कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से करवाई गई. इस साफ-सफाई से ना सिर्फ लोगों को गंदगी से छुटकारा मिला है बल्कि उनके चेहरे पर चमक भी आ गई है.

रखरखाव के अभाव में सूख चुके थे पेड़-पौधे

उन्होंने बताया कि मेट्रो लाइन के नीचे खाली पड़ी इस जगह पर सुंदरता के लिए पेड़ पौधे लगाए गए थे. लेकिन रखरखाव के अभाव में और गंदगी के चलते वह भी सूख गए थे. जिसे अब डीडीए द्वारा ना सिर्फ साफ किया गया है. बल्कि उसके रखरखाव के लिए जरूरी कदम भी उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत के ख़बर दिखाने के बाद उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे से हटा कूड़ा

लोगों ने पहले की थी कई बार शिकायत

गौरतलब है कि लोगों द्वारा इस जगह की साफ सफाई करवाने के लिए पहले कई बार शिकायतें भी की गई थी. परंतु प्रशासन द्वारा उस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था. लेकिन अब इसकी साफ सफाई करवा दी गई है. जिससे लोगों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

नई दिल्ली: यह नजारा आप ब्लू लाइन मेट्रो के नीचे का देख रहे हैं, जिसके नीचे पहले गंदगी का अंबार लगा रहता था. लेकिन इसे अब डीडीए द्वारा ककरोला मोड़ से द्वारका सेक्टर 14 स्थित वेगास मॉल के बीच तक साफ करवा दिया गया है.

डीडीए ने द्वारका में मेट्रो लाइन के नीचे लगे कचरे के ढेर को साफ कराया



लोगों को गंदगी से मिला छुटकारा

इस बारे में द्वारका निवासी संजय शर्मा ने बताया कि दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की तरफ से करवाई गई. इस साफ-सफाई से ना सिर्फ लोगों को गंदगी से छुटकारा मिला है बल्कि उनके चेहरे पर चमक भी आ गई है.

रखरखाव के अभाव में सूख चुके थे पेड़-पौधे

उन्होंने बताया कि मेट्रो लाइन के नीचे खाली पड़ी इस जगह पर सुंदरता के लिए पेड़ पौधे लगाए गए थे. लेकिन रखरखाव के अभाव में और गंदगी के चलते वह भी सूख गए थे. जिसे अब डीडीए द्वारा ना सिर्फ साफ किया गया है. बल्कि उसके रखरखाव के लिए जरूरी कदम भी उठाए गए हैं.

ये भी पढ़ें:-ईटीवी भारत के ख़बर दिखाने के बाद उद्योग नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे से हटा कूड़ा

लोगों ने पहले की थी कई बार शिकायत

गौरतलब है कि लोगों द्वारा इस जगह की साफ सफाई करवाने के लिए पहले कई बार शिकायतें भी की गई थी. परंतु प्रशासन द्वारा उस पर कोई भी एक्शन नहीं लिया गया था. लेकिन अब इसकी साफ सफाई करवा दी गई है. जिससे लोगों काफी खुश नजर आ रहे हैं.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.