नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: दनकौर में लेनदेन के विवाद में दुकानदार को गोली मारने वाले दो आरोपियों से पुलिस की मुठभेड़ हो गयी. दोनों आरोपियों का कपड़े का लेनदेन में विवाद हो गया. इसके बाद आरोपियों ने दुकानदार को गोली मार दी. गोली दुकानदार के कंधे में लगी थी, जिनको निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों आरोपियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के कब्जे से दो अवैध तमंचा तीन खोखा और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है.
दरअसल, दनकौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंडी श्याम नगर में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में दो आरोपी कपड़े लेने मंगलवार को गए थे. जहां पर कपड़े लेने के दौरान दुकानदार और आरोपियों के बीच विवाद हो गया. जिसके बाद आरोपियों ने अवैध तमंचे से दुकानदार पर फायरिंग कर दी और दोनों आरोपी मौके से फरार हो गए थें.
डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मियां खान ने बताया कि दनकौर थाना क्षेत्र में पीड़ित अंकित ने पुलिस को बताया कि उसके पिताजी और उसके भाई का मंडी श्याम नगर में अग्रवाल कलेक्शन रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान है. जहां पर मंगलवार शाम को पीड़ित व उसका भाई अंकुर और उसके पिता परमानंद दुकान पर बैठे हुए थे. तभी डेवटा निवासी विनोद अपने साथी सचिन के साथ दुकान पर आया और कपड़ा लेने लगा. कपड़े के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. उसके बाद गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की नीयत से उसने अंकित पर गोली चला दी. इसके बाद दोनों आरोपी बाइक से फरार हो गए थे. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी.
डीसीपी ने बताया कि आरोपी तरुण को मंगलवार को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. वहीं इस मामले में फरार चल रहे दो आरोपी डेवटा निवासी विनोद और सचिन को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद आरोपियों से अवैध असला तमंचे की बरामदगी के लिए उन्हें उनके द्वारा बताए गए स्थान अजनारा गोल चक्कर के पास लेकर गई. जहां पर आरोपियों ने मिट्टी से दबे हुए तमंचे को निकाला और लोड करके पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में दोनों आरोपी के पैर में गोली लगी है. इसके बाद घायल अवस्था में उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया.