नई दिल्ली: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण देशभर में लॉकडाउन है. इस दौरान नौकरी नहीं है काम बंद है, जिसके चलते कई महिलाओं के पास पैसे नहीं है. खाद्य पदार्थों के साथ-साथ महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है.
इस मुश्किल की घड़ी में डाबड़ी वार्ड से भाजपा पार्षद रेखा चौहान गरीब व जरुरतमंद महिलाओं के लिए मददगार बनकर उभरी है. जो लॉकडाउन के संकट में आस पास वार्ड में रहने वाली गरीब महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी पैड मुहैया करा रही हैं. जो माहवारी में इस्तेमाल किये जाने वाले और हाइजीन के लिए जरूरी इन सैनिटरी पैड्स को खरीद नहीं पा रहीं है.
गरीब महिलाओं ने बताया अपना दर्द
द्वारका विधानसभा के डाबड़ी वार्ड की पार्षद रेखा चौहान, डिप्टी चेयरमैन जोन ने ईटीवी भारत को बातचीत के दौरान बताया कि लॉकडाउन के दौरान अपने वार्ड में सैनिटाइजेशन का काम कर रही थी. वार्ड में रहने वाली गरीब महिलाओं ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पति नौकरी नहीं कर पा रहे हैं और उनका काम भी बंद हो गया है, जिससे बहुत परेशानी आ रही है. उनके पास समान खरीदने तक के पैसे नहीं हैं. इसके बाद पार्षद रेखा चौहान ने जरूरतमंद गरीब महिलाओं को मुफ्त में सैनिटरी नैपकिन बांटे.