नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए दिन-रात ड्यूटी पर मुस्तैद पुलिसकर्मी अब धीरे-धीरे कोरोना की चपेट में आ रहे है. इसको लेकर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस के कमिश्नर एसएन श्रीवास्तव के निर्देश पर सभी थाने के एसएचओ अपने एरिया में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को अपने स्वास्थ्य की देखभाल करने के लिए गाइड कर रहे हैं.
हेमंत कुमार दे रहे सलाह
यह तस्वीर आप डाबड़ी थाना इलाके की देख रहे हैं, जहां पर एसएचओ हेमंत कुमार ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी सलाह दे रहे हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के उपाय बताए. उन्होंने पुलिसकर्मियों को बताया कि उन्हें जब भी मौका मिले तो वह गर्म पानी पीए.
सबसे पहले कपड़े धोने डालें
इसके अलावा उन्होंने कहा कि जब भी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी खत्म करके अपने घर जाए तो सबसे पहले अपने कपड़े धोने के लिए डालें और नहाने के बाद ही घर में अन्य लोगों से मिले.
कोरोना से बचाव के लिए अभियान
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस कमिश्नर के जरिये यह निर्देश इसलिए दिए गए हैं क्योंकि इन दिनों दिल्ली पुलिस के कई जवान काफी संख्या में कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. इसी से बचने के लिए इस अभियान की शुरुआत की गई है.