नई दिल्ली: अनलॉक-1 के साथ ही जिंदगी पटरी पर आना शुरू हो गई है. लेकिन इसके साथ क्राइम रेट भी बढ़ गया है. राजधानी में अनलॉक-1 होते ही लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं. ताजा मामले में डाबड़ी थाने की पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान लूट के इरादे से घूम रहे एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से पुलिस टीम ने एक बटनदार चाकू भी बरामद किया है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ शक
डीसीपी द्वारका एंटो अल्फोंस के अनुसार पकड़े गए बदमाश का नाम राजेंद्र उर्फ फल्लू है, जो उत्तम नगर के मधु विहार का रहने वाला है. डीसीपी ने बताया कि अनलॉक-1 के बाद द्वारका जिले में बढ़ती अपराधिक वारदातों को रोकने के लिए द्वारका पुलिस ने विभिन्न थाना इलाकों में पेट्रोलिंग टीम तैनात की थी. इसी कड़ी में कॉन्स्टेबल शमशेर और कॉन्स्टेबल देवेंद्र, डाबड़ी एसएचओ हेमंत कुमार की देखरेख में राजापुरी सर्विस रोड के पास पेट्रोलिंग कर रहे थे.
इसी दौरान पुलिस ने एक युवक को संदिग्ध हालत में देखा जिस पर पुलिस को शक हुआ. लेकिन जैसे ही उस युवक ने पुलिस को देखा वहां से भागने की कोशिश करने लगा. जिसके बाद पुलिस का शक यकीन में बदल गया और पुलिस ने कुछ दूर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया.
बरामद हुआ बटनदार चाकू
वहीं संदिग्ध को पकड़ने के बाद पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बटनदार चाकू बरामद हुआ. जो उसने अपने कमर के पास छुपा रखी थी. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उसके खिलाफ डाबड़ी थाना इलाके में आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि उसके ऊपर पहले से ही लूटपाट के दो मामले दर्ज हैं, जिसमें की सोने की चेन लूटने के लिए डाबड़ी थाने में एक मामला दर्ज है, जबकि फोन लूटने के लिए बिंदापुर थाने में दूसरा मामला दर्ज है.