नई दिल्ली: एक तरफा प्यार के चक्कर में एक महिला और उसके पति पर हत्या की कोशिश करने वाले बदमाश को डाबड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान राहुल सिंह के रूप में हुई है. पुलिस टीम ने आरोपी के पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद किया.
23 फरवरी को पुलिस को मिली थी सूचना
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार 23 फरवरी को इस मामले के बारे में जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही डाबड़ी एसएचओ की देखरेख में एएसआई देवेंद्र भगत चंद्र अस्पताल पहुंचे, जहां पीड़ित महिला और उसके पति को ले जाया गया था. वहीं कॉन्स्टेबल साहिल यादव मौका-ए-वारदात पर पहुंचे, जहां पब्लिक ने बदमाश को पकड़ा था.
ये भी पढ़ें:-आइजीआइ एयरपोर्ट पर सोने के तस्कर को किया गिरफ्तार, 629 ग्राम सोना बरामद
महिला और उसके पति पर किया हमला
पीड़ित महिला और उसका पति बयान देने की हालत में नहीं थे. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की, तो आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह पीड़ित महिला से एकतरफा प्यार करता है और वारदात वाले दिन वह शराब के नशे में महिला के घर पहुंचा, जहां उसका पति और महिला दोनों मौजूद थे. शराब के नशे में वे अपना आपा खो बैठा. उसने महिला और उसके पति पर जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और आरोपी को रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ कर रही है.