नई दिल्लीः डाबड़ी पुलिस ने पिकेट चेकिंग के दौरान चोरी की स्कूटी पर घूम रहे चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए चोर की पहचान रोहित के रूप में हुई है, जो महावीर एन्क्लेव का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से चोरी का एक मोबाइल फोन भी बरामद किया है.
डीसीपी संतोष कुमार मीणा के अनुसार इलाके में वारदातों पर रोक लगाने और आरोपियों की धरपकड़ के लिए डाबड़ी थाने के हेड कॉन्स्टेबल देशराज यादव और कॉन्स्टेबल प्रदीप 27 फरवरी को पिकेट चेकिंग कर रहे थे.
रुकने का इशारा करने पर भागने की कोशिश
पिकेट चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने इस चोर को आते हुए देखा, शक होने पर पुलिस ने जब उसे रुकने का इशारा किया तो यह यू-टर्न मारकर भागने लगा. जिसके बाद पुलिस टीम ने पीछा कर इसे पकड़ लिया.
जब इसकी स्कूटी की जांच की गई. तो वह चोरी की निकली. वहीं तलाशी के दौरान भी पुलिस टीम ने इसके पास से चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया. जिसके बाद पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर इसे गिरफ्तार कर लिया.