नई दिल्ली: कोरोना को लेकर लॉकडाउन बढ़ाएं जाने के बाद पुलिस मंडियों में लोगों को लेकर और भी ज्यादा सतर्क हो गई है. जिस कारण पुलिस घूम-घूम कर मंडियों में लोगों को जागरूक करती नजर आ रही है. डाबड़ी फल मंडी में ऐसा ही नजारा देखने को मिला हैं.
'भीड़ के कारण मंडी में सोशल डिस्टेंस बनाना होता है मुश्किल'
डाबड़ी मंडी में लोगों की सुरक्षा के लिए पुलिस की ओर से सोशल डिस्टेंस बनाए रखने और मास्क पहनने के लिए सख्त हिदायत दी जा रही है. साथ ही पुलिस उन लोगों को चेतावनी भी दे रही है, जो सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. डाबड़ी एसएचओ हेमंत कुमार के मुताबिक मंडी वाली जगहों पर काफी भीड़ होने कारण लोग सोशल डिस्टेंस नहीं बना पाते. जिससे वायरस के संक्रमण की संभावना काफी बढ़ जाती है. इसीलिए इसको रोकने के लिए पुलिस की ओर से मंडियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है.
सर्कल में खड़े होकर सामान खरीदने की हिदायत
पुलिस मंडी में पूछताछ करने के बाद ही लोगों का अंदर जाने दे रही है और दुकानों के बाहर सर्कल मार्क बनाकर लोगों को उसी में खड़े होकर सामान खरीदने की हिदायत दे रही है. इसके अलावा पुलिस दुकानदारों को भी ये निर्देश दे रही है कि किसी भी कीमत पर वो अपनी दुकानों के बाहर भीड़ ना लगने दें. इस निर्देश का पालन नहीं करने पर दुकानदारों को पुलिस की सख्त कार्रवाई का सामना करना पड़ सकता है.
लापरवाही बरतने वालों पर की जाएगी कानूनी कार्रवाई
इसके अलावा पुलिस मंडी में लोगों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी देते हुए भी नजर आ रही है. पुलिस ने लोगों को हिदायत दी है कि अगर किसी ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने में लापरवाही बरतने की कोशिश की तो उस पर सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.