ETV Bharat / state

साइबर पुलिस से लगायी गुहार, सिरफिरे आशिक से मेरी बीवी को बचाओ - दिल्ली क्राइम की खबर

बाहरी जिले की साइबर थाना पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने पहले तो सोशल मीडिया के माध्यम से एक महिला से दोस्ती की, फिर उसे प्यार करने के लिए दबाव डालने लगा. महिला ने उसके प्रस्ताव को ठुकराया तो उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया.

साइबर पुलिस
साइबर पुलिस
author img

By

Published : Jul 26, 2022, 12:57 PM IST

नई दिल्ली: एक युवक ने एनसीआरपी पोर्टल पर उसकी पत्नी के साथ गंदी बातें करने की शिकायत दर्ज करायी. शिकायतकर्ता ने आराेप लगाया कि रिजवान अंसारी नामक शख्स उसकी पत्नी को जबरन बात करने और उससे प्यार करने के लिए दबाव डाल रहा है. उसकी बात नहीं मानने पर वह उसे जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. इस दौरान गंदी भाषा का प्रयोग करता है. शिकायत के अनुसार बाहरी जिले के साइबर थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में एसएचओ साइबर थाना संदीप पवार के नेतृत्व में एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कुलबीर सिंह, विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी से मिलकर पूरे घटना की जानकारी ली. पुलिस को पता चला आरोपी ने महिला को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था और उसके बाद से वह उसे मैसेज करने लगा. कुछ समय के बाद वह लगातार महिला पर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा.

साइबर स्टाकर गिरफ्तार.

पुलिस टीम ने उपलब्ध सभी जानकारियों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया. टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से आरोपी के आईपी एड्रेस की जांच की गई. आखिरकार लगातार प्रयासरत पुलिस टीम को आरोपी के बारे में पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया गया. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान अंसारी के रूप में हुई है. वह भजनपुरा के चांद बाग का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया दाे मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किया है.

इसे भी पढ़ेंः राेहिणीः गोगी और दिनेश कराला गैंग के दाे बदमाश गिरफ्तार, धमकी देकर करते थे वसूली

पूछताछ में उसने बताया कि 2018 में उसने फेसबुक पर महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. महिला द्वारा उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद वो चैट कर एक दूसरे से बात करते थे. एक दिन उसने महिला से उसका पता पूछा और वहां जा कर उसने चुपके से महिला की फोटो ले ली. वो लगातार महिला के मूवमेंट को भी ट्रैक करता रहा. जब महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया तो उसने उसके फोटो और चैट को उसके परिवार वालों और संबंधियों के अलावा फेसबुक फ्रेंड्स को शेयर कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. इसके लिए वो तीन अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल करता था.

नई दिल्ली: एक युवक ने एनसीआरपी पोर्टल पर उसकी पत्नी के साथ गंदी बातें करने की शिकायत दर्ज करायी. शिकायतकर्ता ने आराेप लगाया कि रिजवान अंसारी नामक शख्स उसकी पत्नी को जबरन बात करने और उससे प्यार करने के लिए दबाव डाल रहा है. उसकी बात नहीं मानने पर वह उसे जान से मारने की भी धमकी दे रहा है. इस दौरान गंदी भाषा का प्रयोग करता है. शिकायत के अनुसार बाहरी जिले के साइबर थाने ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

एसीपी ऑपरेशन अरुण कुमार चौधरी की देखरेख में एसएचओ साइबर थाना संदीप पवार के नेतृत्व में एएसआई राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल कुलबीर सिंह, विनोद कुमार और कॉन्स्टेबल अनिल कुमार की टीम का गठन कर आरोपी की पकड़ के लिए लगाया. पुलिस टीम ने शिकायतकर्ता और उसकी पत्नी से मिलकर पूरे घटना की जानकारी ली. पुलिस को पता चला आरोपी ने महिला को फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था और उसके बाद से वह उसे मैसेज करने लगा. कुछ समय के बाद वह लगातार महिला पर मिलने के लिए दबाव बनाने लगा.

साइबर स्टाकर गिरफ्तार.

पुलिस टीम ने उपलब्ध सभी जानकारियों का विश्लेषण कर सूत्रों को सक्रिय किया. टेक्निकल सर्विलांस की सहायता से आरोपी के आईपी एड्रेस की जांच की गई. आखिरकार लगातार प्रयासरत पुलिस टीम को आरोपी के बारे में पता चला. जिस पर कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगाकर उसे दबोच लिया गया. डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान रिजवान अंसारी के रूप में हुई है. वह भजनपुरा के चांद बाग का रहने वाला है. पुलिस ने उसके पास से वारदात में इस्तेमाल किया गया दाे मोबाइल फोन और तीन सिम कार्ड बरामद किया है.

इसे भी पढ़ेंः राेहिणीः गोगी और दिनेश कराला गैंग के दाे बदमाश गिरफ्तार, धमकी देकर करते थे वसूली

पूछताछ में उसने बताया कि 2018 में उसने फेसबुक पर महिला को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजा था. महिला द्वारा उसकी रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद वो चैट कर एक दूसरे से बात करते थे. एक दिन उसने महिला से उसका पता पूछा और वहां जा कर उसने चुपके से महिला की फोटो ले ली. वो लगातार महिला के मूवमेंट को भी ट्रैक करता रहा. जब महिला ने उससे बात करना बंद कर दिया तो उसने उसके फोटो और चैट को उसके परिवार वालों और संबंधियों के अलावा फेसबुक फ्रेंड्स को शेयर कर उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने लगा. इसके लिए वो तीन अलग-अलग नंबरों का इस्तेमाल करता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.