नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम की टीम ने हेरोइन की तस्करी के एक बड़े मामले का खुलासा करते हुए एक नाईजीरियन हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 4 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन बरामद की गई है.
कस्टम अधिकारी के अनुसार, कस्टम की टीम ने गुप्त सूत्रों से तस्करी की सूचना मिली. सूचना पर कार्रवाई करते हुए कस्टम टीम ने दोहा के रास्ते लागोस से आईजीआईए के टर्मिनल 3 पहुंची एक नाईजीरियन महिला हवाई यात्री को उनकी विस्तृत जांच के लिए रोका. नाईजीरियन महिला के लगेज की तलाशी में उसके बैग से 4 किलो ग्राम हेरोइन बरामद की गई. जिसे बड़ी ही चतुराई से बैग के अंदर बने कैविटी में छुपा कर रखा गया था. बरामद हेरोइन की कीमत इंटरनेशनल मार्केट में 30 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
कस्टम्स की टीम ने हेरोइन को जब्त कर नाईजीरियन महिला हवाई यात्री को भी गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: 12 सालों से फरार चल रहे भगोड़े को AATS ने मध्यप्रदेश से किया गिरफ्तार
तेज रफ्तार स्कूटी से महिलाओं से मोबाइल झपट कर हो जाते थे फरार.
द्वारका जिले की पीओ एंड जेल बेल रिलीज सेल की टीम ने 3 ऐसे शातिर स्नैचरों को गिरफ्तार किया है, जो तेज रफ्तार स्कूटी से राह चलती महिलाओं के हाथ से मोबाइल छीन कर फरार हो जाते थे. (mobile snatching from women in delhi) इस मामले में गिरफ्तार स्नैचरों की पहचान, गौरव, अमित उर्फ गोलू और चंदन के रूप में हुई है. ये दिल्ली के सागरपुर और नसीरपुर इलाके के रहने वाले हैं.
डीसीपी एम. हर्षवर्धन के अनुसार, इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई 2 स्कूटी और छीना गया 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. इन पर पहले से कई आपराधिक मामले चल रहे हैं. इनकी गिरफ्तारी से पुलिस ने द्वारका साउथ, डाबड़ी, नारायणा और छावला थानों के 4 मामलों का खुलासा करने में कामयाबी पाई है.
पुलिस के अनुसार, 25 अक्टूबर को द्वारका साउथ थाने की पुलिस को दी गई शिकायत में एक महिला शिकायतकर्ता ने बताया कि सेक्टर 10 के HMM अपार्टमेंट के पास स्कूटी सवार 3 युवक उसके पास पहुंचे और उसका मोबाइल छीन कर फरार हो गए. शिकायत के आधार पर द्वारका साउथ थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
डीसीपी ने बताया कि पीओ एंड जेल बेल रिलीज सेल की टीम को इन वारदातों में शामिल आरोपियों की पकड़ के लिए लगाया गया था. इसके लिए एसीपी ऑपरेशन राम अवतार की देखरेख में इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह के नेतृत्व में एसआई कुलदीप, एएसआई सतेंदर, हेड कॉन्स्टेबल मुकुल और अन्य की टीम का गठन किया गया था.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में बैंक से लौट रहे एक युवक पर स्कूटी सवार ने फेंका एडसिड
पुलिस टीम ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेजों की जांच कर सूत्रों को सक्रिय किया और संदिग्धों के बारे में जानकारियों को विकसित करने में जुटी थी. आखिरकार टेक्निकल और मैन्युअल सर्विलांस की सहायता से पुलिस ने डाबड़ी के दुर्गापुरी स्थित छठ पार्क के पास से 3 संदिग्धो को दबोच लिया. उनकी पहचान, चंदन, अमित और गौरव के रूप में हुई है. उनकी तलाशी में उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किया गया, जो कि द्वारका और आसपास के जिले के थाना इलाकों से स्नैच किया गया था. पूछताछ में उन्होंने स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकारी. उनकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई 2 स्कूटी भी बरामद किया है.
जांच में गौरव ओर स्नैचिंग और चोरी के 4 मामले दर्ज होने का पता चला, जबकि अमित पॉक्सो एक्ट के मामले में संलिप्त पाया गया है. स्नैचिंग के मामलों में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप