नई दिल्ली: अनलॉक वन के आगाज के साथ ही बाजारों में वापस रौनक लौट आई है. ग्राहकों के आने-जाने का सिलसिला जारी हो गया है. दिल्ली के भी कुछ बाजारों में चहल-पहल देखने को मिल रही है. राजधानी की मंगोलपुरी स्थित कतरन मार्केट में दुकानदारों की जिंदगी फिर से पटरी पर आने लगी है. क्योंकि 70 दिनों के लॉकडाउन में उन्हें खाने के दाने-दाने के लिए मोहताज होना पड़ गया था.
फुटपाथ पर लग रही दुकानें
वही मार्केट में इस बात का ध्यान रखा जा रहा है कि कोई भी व्यापारी पटरी से नीचे उतर कर सड़क पर अपना सामान ना लगाएं, जिससे ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न होने की संभावना हो. इसलिए यहां पर जो भी दुकानें लग रही हैं, वह फुटपाथ पर ही लगाई जा रही हैं.
रोजाना की कमाई पर पड़ा असर
इस बारे में कतरन मार्केट के संगठन मंत्री ने बताया कि अभी स्थिति को सामान्य होने में वक्त लग सकता है, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान काफी संख्या में लोग दिल्ली छोड़ कर जा चुके हैं. इसलिए मार्केट में सिर्फ आसपास के इलाकों से ही लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं.
धीरे-धीरे दूर होंगी परेशानियां
उनका कहना है कि जहां आम दिनों में हम रोजाना लगभग 10 हजार रुपये का कारोबार करते थे. वही अब स्थिति इतनी खराब है कि रोजाना लगभग 500 रुपये तक का ही सामान बिक पाता है. लेकिन उन्हें इस बात की खुशी है कि मार्केट अब खुल चुकी है जिससे धीरे-धीरे उनकी परेशानियां दूर हो जाएंगी.